उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)में कांग्रेस (Congress)26 नवंबर से एक करोड़ नए बनाने की मुहीम शुरू करने जा रही है. क्योंकि 26 नवंबर यानी कल से 10 दिसंबर तक कांग्रेस संविधान दिवस के रूप में मना रही है, जिसके लिए हर विधानसभा में न्याय पंचायत और वार्डों के आधार पर पांच सदस्य टीमों का गठन किया गया है.
दरअसल, राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस एक करोड़ लोगों को जोड़ने की बड़ी योजना बना रही है. सदस्यता अभियान की शुरुआत संविधान दिवस पर हो रही है, जिसमें गांव, बस्तियों और वार्डों में भीम चर्चा और रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा क्योंकि संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की योगदान की चर्चा भी होगी.
कांग्रेस का एक दिन में 25 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य
इस अभियान में एक दिन में कांग्रेस 25 नए सदस्य बनाएगी उन सदस्यों को मिस्ड कॉल नंबर के जरिए कांग्रेस की तरफ इशारा करना होगा, जिसके लिए मिस्ड कॉल नंबर जारी किया गया है जो कि नंबर है- 8230005000.
लड़कियों तक पहुंचाया जाएगा कांग्रेस महासचिव का संदेश
इस अभियान के दौरान शहर के प्रमुख बाजार, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन पर लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. यही नहीं महिला कॉलेज महाविद्यालय के सामने "लड़की हूं... डर सकती हूं" बैनर के तहत सदस्यता अभियान चलाते हुए कांग्रेस महासचिव का संदेश भी छात्राओं तक पहुंचाया जाएगा.
कांग्रेस के मीडिया वाइस चेयरमैन पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक " एक परिवार... नए सदस्य चार "के तहत 15 दिनों में कांग्रेस को एक करोड़ सदस्य बनाने हैं.
ये भी पढ़ें: