scorecardresearch

कौन हैं नेटा डिसूजा, जिनका केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ महंगाई पर सवाल-जवाब हो रहा वायरल

नेटा डिसूजा ने बताया कि गुवाहाटी की फ़्लाइट में स्मृति ईरानी से सामना हुआ. रसोई गैस की लगातार बढ़ती क़ीमतों पर उन्होंने यात्रा के दौरान ही स्मृति को घेर लिया था.

नेटा डिसूजा और स्मृति ईरानी का वीडियो वायरल नेटा डिसूजा और स्मृति ईरानी का वीडियो वायरल
हाइलाइट्स
  • इस वीडियो में नेटा कांग्रेस नेता स्मृति ईरानी से सवाल कर रही हैं

  • नेटा ने स्मृति से महंगाई को लेकर सवाल किए

देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है. प्रेट्रोल-डीजल और रसोई गेस के साथ ही सब्जी के दाम भी आसमान छू रहे हैं. कांग्रेस ने भी इस महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. अब इस बीच एक वीडियो लगातार तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा की बहस का, जिसमें दोनों के बीच महंगाई को लेकर बहस कर रहे हैं. 

दरअसल, यह वीडियो खुद महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने साफ लिखा है "गुवाहाटी की फ़्लाइट में @smritiirani जी से सामना हुआ. रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों पर सुनिए उनके जवाब. महंगाई का ठीकरा, वे किन-किन चीज़ों पर फोड़ रहीं हैं. जनता पूछे सवाल, स्मृति जी दें टाल !वीडियो के अंशों में ज़रूर देखिये, मोदी सरकार की सच्चाई !" 1 मिनट 11 सेकंड की इस वीडियो में नेटा डिसूजा के किसी भी सवाल का जवाब उन्होंने सीधा नहीं दिया. 

वीडियो गुवाहाटी के एक फ्लाइट का बताया जा रहा है, इस वीडियो में नेटा कांग्रेस नेता स्मृति ईरानी से सवाल कर रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता स्मृति ईरानी से गैस के दाम को लेकर कुछ कह रही थीं. हालांकि, बाद में स्मृति ईरानी भी कांग्रेस नेता का वीडियो रिकॉर्ड करने लगीं और दोनों के बीच सवाल-जवाब हो रहे थे. 

यूथ कांग्रेस से शुरू हुआ करियर 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटा डिसूजा भी अब सुर्खियों में आ गई हैं. अगस्त 2021 में नेटा को सुष्मिता देव के कांग्रेस छोड़ने के बाद महिला इकाई का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. नेटा ने यूथ कांग्रेस से राजनीति की शुरुआत की थी. वो यूथ कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव रही हैं. इसके बाद वो एनएसयूआई से जुड़ी रहीं. 

फरवरी 2014 में उन्हें ऑल इंडिया महिला कांग्रेस में जगह दी गई है. फिलहाल, वो यहां राष्ट्रीय सचिव के पद पर हैं. नेटा डिसूजा ने पूर्व अध्यक्ष सुष्मिता देब के साथ मिलकर काफी काम किया है. उनकी तीन जनरेशन कांग्रेस से जुड़ी रहीं. 

 ये भी पढ़ें: