scorecardresearch

Gun Culture in Punjab: पंजाब में गन कल्चर पर लगाम, बंदूक रखने के लिए मानने होंगे ये नियम

पंजाब की मान सरकार ने गन कल्चर पर लगाम लगाई है. सरकार ने बंदूख रखने के कुछ तरीकों पर प्रतिबंध लगाया है. अब पंजाब में सार्वजनिक समारोहों, धार्मिक स्थलों, विवाह समारोहों या दूसरे किसी भी कार्यक्रमों में हथियारों को ले जाने और प्रदर्शित करने पर रोक है.

पंजाब में गन कल्चर पर लगाम पंजाब में गन कल्चर पर लगाम
हाइलाइट्स
  • गन कल्चर पर एक्शन में मान सरकार

  • तीन महीने के अंदर होगा हथियारों का रिव्यू

इन दिनों यूथ के बीच पंजाबी गानों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. उसकी वजह ये भी है कि इन गानों में गन कल्चर बढ़ता जा रहा है. इस गन कल्चर से कई युवा प्रभावित भी होते हैं. वो इस चीज को तथाकथित स्वैग से जोड़ते हैं. यहां हथियारों का प्रदर्शन करना एक फैशन बन गया है. यहां गानों से लेकर समारोह में हथियारों को लेकर चलना आम बात है. 

राज्य को आतंक की राजधानी बनाने वाले इस गन कल्चर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसीलिए राज्य सरकार गन कल्चर के विरुद्ध सख्त हो गई है. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गन कल्चर पर लगाम कसने के लिए नया आदेश जारी किया है. आइए आपको बताते है पंजाब में इसे लेकर क्या रोक लगाई गई हैं और अब क्या-क्या अपराध माना जाएगा.

गन कल्चर पर एक्शन में मान सरकार
सार्वजनिक समारोहों, धार्मिक स्थलों, विवाह समारोहों या दूसरे किसी भी कार्यक्रमों में हथियारों को ले जाने और प्रदर्शित करने पर रोक है. सोशल मीडिया पर भी हथियारों के प्रदर्शन पर रोक है. इसके अलावा आगामी दिनों में अलग-अलग इलाकों में रैंडम चेकिंग की जाएगी. हिंसा और हथियारों का महिमामंडन करने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा. 

तीन महीने के अंदर होगा हथियारों का रिव्यू
जिन लोगों को हथियारों का लाइसेंस जारी किया गया है, तीन महीने के भीतर उसका रिव्यू किया जाएगा. गलत व्यक्ति को लाइसेंस जारी किया गया हो, तो उसे तत्काल रद्द कर दिया जाएगा. अगले तीन महीने तक हथियार या बंदूक के लिए नया लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा. सरकारी निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. साथ ही हथियारों का जल्दबाजी या लापरवाही से उपयोग या जश्न के दौरान फायरिंग में जिससे मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में पड़ जाए, एक दंडनीय अपराध होगा.

पंजाब में बढ़ रहा था गन कल्चर
दरअसल पंजाब में गन कल्चर बुरी तरह से हावी है. यहां कई सारी गैंग्स भी एक्टिव हैं. इन गैंगस्टर की जबरदस्त फॉलोइंग है. ये गैंगस्टर्स सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकियां देते हैं. शायद यही वजह है कि पंजाब में गैंगस्टर और गन कल्चर बढ़ता जा रहा है. जाहिर है इस एक्शन के बाद इस पर अंकुश लगाया जा सकेगा.