धार जिले के बदनावर में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. बदनावर के सिविल अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव महिला का नसबंदी ऑपरेशन कर दिया. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई. अब स्वास्थ्य विभाग उस महिला के संपर्क में आने वालो की हिस्ट्री खंगाल रही है.
आरटी पीसीआर सैंपल लेकर कर दिया गया ऑपरेशन
दरअसल झाबुआ जिले की रहने वाली एक महिला अपने परिजन के साथ बदनावर सिविल अस्पताल में नसबंदी शिविर में ऑपरेशन करवाने आई हुई थी. उस महिला के साथ अन्य 21 महिलाएं भी इस कैंप में शामिल थी. इन सभी महिलाओं का ऑपरेशन के पहले आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया जिसके बाद इन सभी महिलाओं का ऑपरेशन कर अस्पताल से छुट्टी कर दी गई. अगले दिन उनमें से एक, झाबुआ जिले से आई महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली.
संपर्क में आए कुल 56 लोगों की कर ली गई है सैंपलिंग
ऐसे में सवाल यह उठता है की इन सभी महिलाओं की रिपोर्ट आने पहले ऑपरेशन कैसे कर दिया. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बाकी महिलाओं को एक हफ्ते तक आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया है. फिलहाल उनके संपर्क में आए कुल 56 लोगों की सैंपलिंग कर ली गई है.