भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन Covaxin को ऑस्ट्रेलिया ने यात्रा के लिए मान्यता दे दी है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रतिबंधों में भी ढील का ऐलान किया है. हालाँकि, Covaxinको विश्व स्वास्थ्य संगठन (who) से मंजूरी मिलना बाकी है, इसलिए जिन भारतीयों ने कोवैक्सिन लिया है, वे यूके, यूएसए जैसे देशों में यात्रा नहीं कर सकेंगे,
ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस और मैक्सिको समेत कई देशों में मिला अप्रुवल
यह भारतीय वैक्सीन को मंजूरी देने वाला सबसे नया देश है. यह मान्यता 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के यात्रियों के लिए दी गई है, यानी इन एज ग्रुप के जिन भी लोगों ने कोवैक्सिन का टीका लगवाया है, वो अब ऑस्ट्रेलिया जा सकेंगे. इससे पहले मॉरीशस ( Mauritius) ,ओमान (oman) फ़िलिपींस (Philippines) नेपाल (nepal), मैक्सिको (Mexico) इरान(iran) श्रीलंका(shrilanka) ग्रीस(Greece) एस्टोनिया(estonia), जिंबावे (Zimbabwe) Covaxin को अप्रुवल देने वाले देशों में शामिल हैं.
कोवैक्सीन को पहले ही मिल चुकी है मान्यता
इससे पहले Therapeutic Goods Administration (TGA) ने सिफारिश की थी कि केवल ऑस्ट्रेलिया मे इस्तेमाल के लिए मंजूर टीके और भारत से कोविशील्ड और चीन से Sinovac की तरफ से निर्मित टीके को यात्रा और दूसरे प्रतिबंधों के उद्देश्यों के लिए मान्यता दी जानी चाहिए. भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ''फेरेल एओ ने ट्वीट किया, ‘‘टीजीए के कोवैक्सीन को मान्यता दे दी गई है. केवल यात्रा उद्देश्य के लिए यह टीका मान्य होगा.''
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोमवार को फिर से खोल दी गई. ऐसा लगभग 20 महीने के बाद हुआ है. महामारी के बाद मार्च 2020 में अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए अपनी सीमाओं को बंद करने वाला ऑस्ट्रेलिया शुरुआती देशों में शामिल था.