
एयरपोर्ट पर केवल एक मिनट लेट रिपोर्ट दिखाने पर महिला को फ्लाइट में सवार होने से मना कर दिया. जी हां, इंडिगो एयरलाइन्स ने एक गर्भवती महिला को केवल ये कहकर फ्लाइट में चढ़ने से मना कर दिया कि उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट एक मिनट लेट है. एयरपोर्ट पर उस महिला को 3,000 रुपये का रैपिड आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR) करवाने के बावजूद भी फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं दी.
क्या है मामला?
दरअसल, एक गर्भवती महिला अपने परिवार सहित दुबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (IndiGo) में सवार नहीं हो पाई क्योंकि उनकी आरटी-पीसीआर नेगेटिव (RT PCR negative) रिपोर्ट 48 घंटे की वैधता से एक मिनट लेट थी. उन्हें एयरपोर्ट पर 3,000 रुपये में रैपिड आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने के बावजूद भी फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति नहीं दी.
28 वर्षीय रुखसार मेमन, अपने पति सुहैल सैयद और मां ममताज मुनव्वर के साथ 9 अक्टूबर को नंदीदुर्गा रोड स्थित अपने घर में छुट्टियों के लिए बेंगलुरू आई थीं. मंगलवार की सुबह, वह अपने पूरे परिवार के साथ केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में इंडिगो फ्लाइट में बेंगलुरु से दुबई जाने वाली थीं. ये फ्लाइट दोपहर 1.15 बजे उड़ान भरने वाली थी.
13 सप्ताह की गर्भवती रुखसार और उनके पूरे परिवार ने ये आरटी-पीसीआर टेस्ट सुबह 10 बजे के आसपास इंडिगो चेक-इन काउंटर पर पहुंचने से पहले 9,000 रुपये में करवाया था.
आपको बता दें, यूएई जाने वाले सभी भारतीय यात्रियों को प्री-डिपार्चर टेस्ट पास करना होता है. इसमें यह भी निर्देश दिए गए हैं कि ये आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.
1:15 पर लिए गए थे सैंपल
दुबई में सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करने वाले सुहैल कहते हैं, "हमें मंगलवार को दोपहर 1.15 बजे फ्लाइट में चढ़ने से मना कर दिया गया क्योंकि इंडिगो ग्राउंड स्टाफ ने कहा कि हमारी टेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि रविवार दोपहर 1.15 बजे हमारे सैंपल लिए गए थे. जबकि नियमों के अनुसार सैंपल कलेक्शन 48 घंटे के टाइम में ही होना चाहिए.
सुहैल कहते हैं कि इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ ने उनके परिवार को बताया कि दोपहर 1.15 बजे उड़ान भरने तक, उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट 48 घंटे से एक मिनट ज्यादा की है. वह कहते हैं, “हमने एयरपोर्ट पर इंडिगो के मैनेजर से अनुरोध किया कि कृपया हमें जाने दें क्योंकि जब हम 48 घंटे की वैधता के अंदर ही एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. मेरी गर्भवती पत्नी और मेरी बूढ़ी मां मेरे साथ यात्रा कर रही थीं. उन्होंने हमें आखिर में बोर्डिंग से मना कर दिया. "
इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ ने इसपर कहा कि वे केवल कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे.
ये भी पढ़ें