scorecardresearch

Wedding in Rashtrapati Bhavan: जानिए कौन हैं पूनम गुप्ता, राष्ट्रपति भवन में होने जा रही है जिनकी शादी

इतिहास में पहली बार 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में एक शादी होने जा रही है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक अफसर की सेवा और आचरण से इतना ज्यादा प्रभावित हुईं कि कॉम्प्लेक्स में उनकी शादी के लिए मंजूरी दे दी.

Rashtrapati Bhavan to host a weeding Rashtrapati Bhavan to host a weeding

लोगों का सपना होता है कि उनकी शादी का वेन्यू एकदम हटकर हो. इसके लिए बहुत से लोग आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग भी करते हैं. लेकिन क्या आप सपने में भी सोच सकते हैं कि राष्ट्रपति भवन में कोई शादी हो? शायद नहीं! लेकिन अब ऐसा होने जा रहा है. इतिहास में पहली बार 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में एक शादी होने जा रही है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक अफसर की सेवा और आचरण से इतना ज्यादा प्रभावित हुईं कि कॉम्प्लेक्स में उनकी शादी के लिए मंजूरी दे दी. 

खबरों के मुताबिक, शादी के बारे में पता चलने के बाद राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में विवाह समारोह आयोजित करने का सुझाव में दिया. हालांकि, राष्ट्रपति भवन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. उम्मीद है कि शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे.

किसकी है शादी
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की अधिकारी पूनम गुप्ता राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के रूप में तैनात हैं. उन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सीआरपीएफ की सभी महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था. उनकी ही शादी राष्ट्रपति भवन में होने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से शादी करेंगी, जो फिलहाल जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं. शादी की तैयारियां की जा रही हैं, जिसमें सीमित मेहमान शामिल होंगे. 

कौन हैं पूनम गुप्ता
पूनम गुप्ता ने गणित में स्नातक, अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से बीएड किया है. उन्होंने 2018 यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल की और बिहार के नक्सल प्रभावित इलाके में सेवा की. पूनम इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह अपनी सीआरपीएफ वर्दी में तस्वीरें साझा करती हैं और छात्रों को विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण पर प्रेरित करती हैं.