केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल ने बिहार पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और अन्य इकाइयों में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. योग्य उम्मीदवारों के लिए बिहार पुलिस बल में शामिल होने का ये सुनहरा मौका है. 10 दिन एक दिन में एक ही विभाग में 1,70,461 शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है.
20 जुलाई है लास्ट डेट
योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के जरिए बिहार पुलिस कांस्टेबल 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जून, 2023 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2023 है. एप्लीकेशन CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in के जरिए सबमिट करना होगा.
सिपाही पदों के लिए योग्यता
सिपाही पदों के लिए आवेदक का 12वीं पास होना अनिवार्य है. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे. लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों को मेरिट सूची के लिए नहीं माना जाएगा. लिखित परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और जनरल नॉलेज व करंट अफेयर्स से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे.
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 21,391 सीट खाली है.
सामान्य श्रेणी - 8556 पद
ईडब्ल्यूएस- 2140 पद
अनुसूचित जाति (एससी) - 3400 पद
अनुसूचित जनजाति (एसटी) - 228 पद
अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) - 3842 पद
पिछड़ा वर्ग (बीसी) - 2570 पद
पिछड़ा वर्ग (बीसी) महिला - 655 पद
उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है. चयनित उम्मीदवारों का पे स्केल 21,700 - 69,100 प्रति माह के बीच होगा.