
अगर आप भी Google पर ऐड देखकर खरीदारी करने का प्लान कर रहे हैं तो सर्च करने से पहले सावधान हो जाएं क्योंकि गूगल पर मौजूद कंपनी की डिटेल और उनके नंबर फर्जी हो सकते हैं.
पुलिस का नोटिस जारी
गुरुग्राम की साइबर क्राइम पुलिस की तफ्तीश में ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि Google पर स्पॉन्सर्ड ऐड के जरिए कंपनियों की जानकारी और दिए गए नंबरों का साइबर ठग बेहद शातिराना तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने Google पर चलाए जा रहे करीब आधा दर्जन स्पॉन्सर ऐड एप्लिकेशन को लेकर Google को नोटिस जारी कर चेताया है.
क्या बोले एसीपी साइबर क्राइम
साइबर पुलिस ने 6 स्पॉन्सर्स ऐड कंपनियों की डिटेल Google से साझा करके जानकारी दी है कि इनके नंबर्स का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया जा रहा था. एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान की मानें तो Google या Google Play पर कोई भी जानकारी या जारी किए गए नंबर या एप्लिकेशन को इस्तेमाल करने से पहले बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है.
तेजी से बढ़ रहे साइबर ठगों के गढ़
दिल्ली से लेकर आंध्र प्रदेश और गुजरात से लेकर असम तक देश के 9 राज्यों में तीन दर्जन से ज्यादा गांव और शहर ऐसे हैं जो साइबर क्राइम का गढ़ बन गए हैं. अब तक झारखंड के जामताड़ा को ही साइबर क्राइम का गढ़ माना जाता था लेकिन अब सरकार ने जो बताया है कि देश में जामताड़ा जैसे तीन दर्जन से ज्यादा जामताड़ा हैं. सरकार के मुताबिक, देश के 9 राज्यों- हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, गुजरात और आंध्र प्रदेश में साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट हैं.
होटल बुकिंग पर भी ठगों का अटैक
साइबर पुलिस ने ये भी बताया कि प्रयागराज महाकुंभ के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं. महाकुंभ मेले में टेंट सिटी और होटल की बुकिंग यात्री और आने वाले पर्यटक पहले से करते हैं, जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो. लेकिन इससे पहले होटल की बुकिंग में साइबर ठगों का अटैक शुरू हो चुका है.
किस तरह बचें इस तरह की ठगी से
ऐसे में ये जानना जरूरी है कि अगर आपको कोई विज्ञापन बहुत अच्छा लगता है, तो हो सकता है वह सच नहीं है. ऐसे विज्ञापनों पर क्लिक न करें जो ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं या जल्दबाजी करने के लिए मजबूर करते हैं. लिहाजा अगर आप किसी विज्ञापन पर क्लिक करते हैं, तो ध्यान रखें कि आप किस वेबसाइट पर जा रहे हैं.
कुछ चेतावनी के निशानों पर ध्यान दें, जैसे टाइपो, व्याकरण की गलतियां, या डिजाइन. अगर कुछ भी अजीब लगे, तो तुरंत वेबसाइट छोड़ दें. अगर आपको कोई धोखाधड़ी वाला विज्ञापन दिखे, तो आप उसे Google को रिपोर्ट कर सकते हैं. इससे Google उस विज्ञापन को हटा सकेगा और दूसरे यूजर्स को धोखाधड़ी से बचा सकेगा.