scorecardresearch

Cyclone Asani Updates: असानी सायक्लोन का आज दिख सकता है असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

चक्रवात असानी के कारण इस सप्ताह तीन राज्यों- ओडिशा, बंगाल और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • बंगाल की खाड़ी में बन रहा है तूफान

  • मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बंगाल में आज चक्रवाती तूफान, असानी का प्रभाव देखने को मिल सकता है. बंगाल की खाड़ी में बन रहा यह तूफान अगले 24 घंटों में और तेज हो सकता है. इस तीन राज्यों में इस सप्ताह भारी बारिश और तेज हवाओं की भविष्यवाणी की गई है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आंधी, तूफान और बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि चक्रवात अब उत्तर पश्चिम दिशा में तट की तरफ बढ़ रहा है और 10 मई की शाम तक यह इसी दिशा में आगे बढ़ेगा. इसके बाद चक्रवात उत्तर पूर्व उत्तर की तरफ बढ़ेगा. हाालंकि, चक्रवात ओडिशा और आंध्र प्रदेश में दस्तक नहीं देगा पर यह तट के समानांतर चलेगा. 

जारी की गई चेतावनी:

बताया जा रहा है कि 10 मई तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर पहुंचने की संभावना है. आईएमडी के एक बयान के अनुसार, बारिश मंगलवार शाम से शुरू होगी. और तीन (ओडिशा) जिलों - गजपति, गंजम और पुरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 11 मई (बुधवार) को, पांच जिलों - जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, कटक और गंजम के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

ओडिशा के तट के पास समुद्र की स्थिति 9 और 10 मई को खराब रहेगी और समुद्री हवा की गति बढ़कर 80-90 किमी प्रतिघंटा हो जाएगी.