टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त मर्सिडीज कार में साइरस मिस्त्री कार की पीछे वाली सीट पर सवार थे. उनके बगल में जहांगीर पंडोले बैठे थे, जबकि कार डॉ अनाहिता पंडोले चला रहीं थी और उनके बगल में पैसेंजर सीट पर डेरियस पंडोले बैठे थे. उनकी जान बच गई.
साइरस मिस्त्री की मौत के बाद उनकी कार (घटना के वक्त जिस कार में सवार थे) के सेफ्टी फीचर्स को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि मिस्त्री जिस कार में सावर थे, उसमें सेफ्टी फीचर्स की भरमार थी. वो Mercedes Benz GLC 220 D 4Matic प्रोग्रेसिव कार में सफर कर रहे थे.
कार के सुरक्षा मानकों को लेकर उठे सवाल
अगर कार की सेफ्टी रेटिंग की बता करें तो, सेफ्टी क्रैश टेस्ट में NCAP ने इस कार को 5-स्टार रेटिंग दी है. 1950cc इंजन वाली इस कार में 7 एयरबैग्स (Airbags) दिए गए हैं. इनमें रियर पैसेंजर कर्टन एयरबैग, ड्राइवर फ्रंटल एयरबैग, फ्रंट पैसेंजर फ्रंट एयरबैग, ड्राइवर नी एयरबैग, ड्राइव साइड एयरबैग शामिल है. कार में Engine immobilizer, लेन वॉच कैमरा/साइड मिरर कैमरा भी दिया गया है.
वहीं कार के और सारे सेफ्टी फीचर्स पर नजर डालेंगे तो एएसआर/ट्रैक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर, डोर अजर वार्निंग से लेकर ISOFIX (चाइल्ड-सीट माउंट), सेंट्रल लॉक सिस्टम, Anti lock braking System (ABS), Blind Spot Detection, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन वितरण), ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), EBA (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक असिस्ट), Traction Control System (TC/TCS), हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, पैसेंजर साइड सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसे कई तमाम जबरदस्त फीचर्स मौजूद हैं.
कार के टॉप मॉडल की कीमत 67.99 लाख रुपये
मिस्त्री जिस कार में बैठे थे, उसकी कीमत भी काफी ज्यादा है. किसी भी आम आदमी के लिए उस कार को खरीदना आसान नहीं है. Mercedes के डीजल वैरिएंट की ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आने वाली इस 5 सीटर कार के टॉप मॉडल की कीमत 67.99 लाख रुपये की रेंज में आती है. ये कार 17.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
इस कार में इतने तमाम तरह के जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स हैं, उसके बावजूद देश के इतने बड़े कारोबारी की ये कार बड़े हादसे का शिकार हो गई और उसमें उद्योगपति की जान चली गई. इस घटना के बाद से इस महंगी कार के सुरक्षा मानकों लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. अब इस पूरी घटना की जांच के बाद ही खामियों के बारे में खुलासा हो पाएगा.
महाराष्ट्र के पालघर के नजदीक हुई घटना
मीडिया खबरों के अनुसार अहमदाबाद से लौटते समय रविवार 4 सितंबर को दोपहर करीब 3.15 बजे मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर मिस्त्री की मर्सिडीज कार (MH 47 AB 6705) हादसे का शिकार हुई थी. ये बड़ी घटना महाराष्ट्र के पालघर के पास सूर्या नदी के पुल पर चरोटी के पास घटित हुई. अभी तक जो बातें निकल कर आईं हैं, उसमें बताया जा रहा है कि ड्राइविंग के दौर दौरान बैलेंस बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकरा गई थी.