scorecardresearch

कोरोना से जंग जीतने की ओर हिंदुस्तान, 30 दिनों से आ रहे 20 हजार से कम केस; 9 महीनों में सबसे कम एक्टिव मरीज

देश में संक्रमण की दैनिक दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 34 दिनों से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 1.28 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 44 दिनों से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है.

देश में कोरोना के मामले देश में कोरोना के मामले
हाइलाइट्स
  • संक्रमण की दैनिक दर पिछले 34 दिनों से दो प्रतिशत से कम

  • कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर  98.24 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24  घंटों में 526 मरीजों के जान गंवाने से कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,60,791 पर पहुंच गयी है. मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,44,845 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है. ये आंकड़े पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम हैं जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर  98.24 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,105 मामलों की कमी दर्ज की गयी.  

देश भर में 108.21 करोड़ वैक्सीन डोज दी गयी 

संक्रमण की दैनिक दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 34 दिनों से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है. साप्ताहिक संक्रमण दर 1.28 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 44 दिनों से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,37,49,900 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. देश भर में अब तक टीकाकरण अभियान के तहत 108.21 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 9,19,996 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 61,48,85,747 हो गया है. 

ये भी पढ़ें: