कोविड महामारी ने पूरे देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. देश में तीसरी लहर के आते ही कई राज्यों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है. राजधानी में भी कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली सरकार ने आज यानी मंगलवार को कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच छूट प्राप्त श्रेणियों को छोड़कर सभी निजी कार्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया. निजी कार्यालय, जो अब तक 50 प्रतिशत कार्यबल के साथ काम कर रहे थे, को घर से काम करने के लिए कहा गया है.
रेस्तरां और बार को बंद करने का भी हुआ है फैसला
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी एक आदेश में शहर में रेस्तरां और बार को बंद करने का भी निर्देश दिया गया है. हालांकि, रेस्तरां से होम डिलीवरी और खाना ले जाने की अनुमति दी गई है. शहर के सरकारी कार्यालय भी इस समय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि कल हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी DDMA की बैठक में संक्रमण को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लगाने का भी निर्णय हुआ है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोविड-19 के 19,166 नए मामले
बता दें पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 के 19,166 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राजधानी में फिलहाल कोविड के कुल 65,806 एक्टिव मरीज हैं. इनमें से 44,028 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है जबकि 1,912 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. पूरा देश कोविड की मार झेल रहा है और इसे रोकने के लिए कई राज्यों ने पाबंदियां लगाई हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड के 1.68 लाख नए मामले सामने आए हैं वहीं देश में कोविड के लगभग 8 लाख एक्टिव केस हैं.