scorecardresearch

DefExpo 2022 आज से, जानिए एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी में क्या होगा खास

Defence Expo India 2022: गुजरात के गांधीनगर में आज से डिफेंस एक्सपो शुरू हो रहा है. इसका उद्घाटन 19 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस डिफेंस एक्सपो में इस बार सिर्फ स्वदेशी कंपनियों या उन कंपनियों को ही अपने प्रोडक्ट पेश करने की अनुमति दी गई जो स्वदेशी कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही हैं. पांच दिन तक चलने वाले इस प्रदर्शनी की थीम है पाथ टू प्राइड.

DefExpo 2022 DefExpo 2022
हाइलाइट्स
  • दुनिया देखेगी हिंदुस्तान का दम

  • मेक इन इंडिया का होगा प्रदर्शन

  • डिफेंस एक्सपो में स्वदेशी का परचम

गुजरात के गांधीनगर में आज से डिफेंस एक्सपो (Defence Expo 2022) शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 19 अक्टूबर यानी कल इसका उद्घाटन करेंगे. इस बार का डिफेंस एक्सपो 2022 (Defence Expo 2022) काफी अलग होगा. एक्सपो में स्वदेश निर्मित हथियार की प्रदर्शनी भारत को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की कहानी से दुनिया को अगवत कराएगी कि कैसे भारत सबसे बड़े हथियारों के इंपोर्टर से एक्पोर्टर बन गया.

आज से लेकर 22 अक्टूबर तक गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 का आयोजन किया जा रहा है. डिफेंस एक्सपो के 12वें संस्करण की थीम ‘पाथ टू प्राइड’ यानी गौरव का पथ रखा गया है...

काफी बड़ा होगा इस बार का एक्पो
डिफेंस एक्सपो 2022 पिछले सभी डिफेंस एक्सपो की तुलना में बहुत बड़ा होगा. डिफेंस एक्सपो के लिए गुजरात में शहरों में तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी है. इस एक्सपो से सरकार को 1.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश मिलने की उम्मीद है. साथ ही ये भी संभावना जताई जा रही है कि हथियारों के लिए 400 से अधिक एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे. अगर ऐसा होता है ये निवेश और एमओयू की संख्या पिछले एक्सपो में हुए समझौतों से दोगुने होंगे. एक्सपो में 1,320 से अधिक रक्षा कंपनियां भाग ले रही हैं. करीब 25 देशों के रक्षा मंत्री और 75 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं.

क्या है इस डिफेंस एक्सपो की विशेषताएं
एक तरफ डिफेंस एक्सपो 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के अनुरूप होगा, तो दूसरी तरफ इस एक्सपो की कुछ खास विशेषताएं भी होंगी. जैसे- एचएएल द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित ट्रेनर विमान एक्सपो में पहली बार प्रदर्शित किया जाएगा. गुजरात के दीसा में नव विकसित हवाई अड्डे का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया जाएगा. रक्षा उत्पादन के लिए 75 सेक्टर स्टार्ट-अप और उद्योगों के लिए खोली जाएंगी

बढ़ने लगी है भारत के लड़ाकू विमानों की मांग
यही नहीं रक्षा क्षेत्र में सरकार की बड़ी पहल का असर भी दिखने लगा है. एक तरफ भारत के लड़ाकू विमान तेजस की कई देशों से डिमांड आने लगी है. तो दूसरी तरफ प्रचंड हेलीकॉप्टर ने अपनी उड़ान से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. टैंक, राइफल से लेकर मिसाइलों के उत्पादन ने भी भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ निर्यातक बनाने में बड़ी मदद की है. इसमें पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा सहयोग मिल रहा है.

पांच दिन चलेगा डिफेंस एक्सपो
डिफेंस एक्सपो 2022 के पांच दिन के आयोजन के दौरान पहले तीन दिन व्यापार के लिए होंगे. जबकि 21 और 22 अक्टूबर आम जनता के लिए होगा. ताकि देश की जनता भी स्वदेशी हथियारों को देख गर्व कर सके.