scorecardresearch

भीड़भाड़ में दिल्ली को दुनिया में मिला 11वां स्थान, वार्षिक विज़िटर इंडेक्स में हुआ खुलासा

रिपोर्ट के अनुसार, एक औसत दिल्लीवासी ने 2021 में भीड़-भाड़ वाले घंटों में गाड़ी चलाते समय 152 घंटे या 6  दिन और 8 घंटे अतिरिक्त समय बिताया है. 2021 में एक व्यक्ति ने रात की भीड़ के दौरान आधे घंटे के सफर में 23 मिनट और सुबह के समय 16 मिनट ज्यादा खर्च किए हैं.

2021 में विश्व के भीड़भाड़ वाले महानगरों में दिल्ली को ग्यारहवां स्थान मिला है 2021 में विश्व के भीड़भाड़ वाले महानगरों में दिल्ली को ग्यारहवां स्थान मिला है
हाइलाइट्स
  • 30 मिनट के सफर में लगे 44 मिनट

  • भीड़ की वजह से इस साल लोगों ने खोए 152 घंटे

  • मुंबई, बेंगलुरु और पुणे भी शामिल

दिल्ली में महामारी की गति कम होने के बाद लोगों की भीड़ धीरे-धीरे फिर से बढ़ रही है. 2021 में विश्व के भीड़भाड़ वाले महानगरों में दिल्ली को ग्यारहवां स्थान मिला है. राहत की बात यह है कि यह रैंक दिल्ली को पिछले साल मिली आठवीं रैंक से कम है. इंटरनेशनल जियोलोकेशन तकनीक विशेषज्ञ टॉमटॉम ने बुधवार को ग्यारहवां वार्षिक विज़िटर इंडेक्स लॉन्च किया. इस रिपोर्ट में पूरे 2021 में 58 देशों के 404 शहरों के ट्रैफिक का विवरण दिया गया है.

30 मिनट के सफर में लगे 44 मिनट 

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 2021 में 48% की भीड़भाड़ वाली अवस्था थी. जबकि 2020 में 47% और 2019 में 56% भीड़भाड़ थी. आसान शब्दों में बताएं तो फ्री-फ्लो की स्थिति में 30 मिनट में पूरे होने वाले सफर में, 48% भीड़भाड़ के साथ आम तौर पर 14 मिनट का अतिरिक्त समय लगता है. रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में औसत भीड़भाड़ की स्थिति, रात के व्यस्ततम घंटों में 77 प्रतिशत और सुबह के व्यस्त घंटों के दौरान 53 प्रतिशत के बीच था.

भीड़ की वजह से इस साल लोगों ने खोए 152 घंटे

रिपोर्ट के अनुसार, एक औसत दिल्लीवासी ने 2021 में भीड़-भाड़ वाले घंटों में गाड़ी चलाते समय 152 घंटे या 6  दिन और 8 घंटे अतिरिक्त समय बिताया है. 2021 में एक व्यक्ति ने रात की भीड़ के दौरान आधे घंटे के सफर में 23 मिनट और सुबह के समय 16 मिनट ज्यादा खर्च किए हैं. वहीं 2019 में, एक औसत दिल्लीवासी ने रात के व्यस्त समय में 30 मिनट की यात्रा के लिए 28 मिनट ज्यादा और सुबह की भीड़ के दौरान 22 मिनट अतिरिक्त खर्च किए. 2019 में भीड़-भाड़ की वजह से एक दिल्लीवासी ने औसतन 7 दिन और 22 घंटे खोए थे.

मुंबई, बेंगलुरु और पुणे भी शामिल 

हालांकि इस लिस्ट में दिल्ली भारत का अकेला शहर नहीं है. इस लिस्ट में सपनों का शहर मुंबई पांचवे नंबर पर है. इन दोनों के अलावा इस इंडेक्स में बेंगलुरु 10वें नंबर और पुणे 21वें नंबर पर है. इस इंडेक्स में पहले नंबर पर इस्तांबुल और दूसरे नंबर पर मॉस्को है.