
बिहार को साल 2047 तक विकसित राज्य बनाने को लेकर दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित बिहार @ 2047 विज़न कॉन्क्लेव में तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. इसमें बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, विधायक श्रेयसी सिंह, हिंदी कवि शंभू शिखर, मशहूर गायिका नीतू कुमारी नूतन और नीदरलैंड में कारोबार करने वाले बिहारी मूल के जयंत शांडिल्य शामिल हैं. इस कार्यक्रम में इन हस्तियों ने बिहार को कैसे विकसित बनाया जाए, इसको लेकर अपनी बात रखी और कार्यक्रम का समापन विजन 2047 दस्तावेज के साथ किया गया.
साल 2028 तक हर जिले में 5 स्टार्टअप-
लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान का लक्ष्य साल 2028 तक हर जिले में 5 स्टार्टअप शुरू करना है, जो 100 से अधिक रोजगार देने में सक्षम हो. लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान की शुरुआत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने की है. इसका लक्ष्य ये सुनिश्चित करना है कि शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य देखभाल के लिए किसी को बिहार छोड़ने पर मजबूर ना होना पड़े. ये अभियान 150000 से अधिक स्वयं सेवक सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं.
क्या है कार्यक्रम का मकसद-
इस आयोजन का मकसद साल 2047 तक विकसित बिहार बनाना है. इसमें बिहार से ताल्लुक रखने वाले 2000 से अधिक उद्यमियों, स्टार्टअप्स और विचारकों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने विभाजन की मानसिकता को त्यागने और बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को पुनर्स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह समागम भारत की विकास गाथा में नेतृत्व करने की बिहार की क्षमता को दर्शाता है.
कई मशहूर हस्तियां हुईं शामिल-
इस कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया. इसमें उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, फेमस इस्लामी धर्मगुरु मौलाना कल्बे रुशैद रिज़वी, विधायक श्रेयसी सिंह, पूर्व मंत्री ददन यादव, हिंदी कवि शंभू शिखर, मशहूर गायिका नीतू कुमारी नूतन, स्वास्थ्य विशेषज्ञ शशिकांत राय, नीदरलैंड में कारोबार करने वाले बिहारी मूल के जयंत शांडिल्य, डॉ. ज्वाला प्रसाद, बिहार छात्र संसद के संस्थापक अंकित कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता लव सिंह और कई दूसरे प्रतिष्ठित पेशेवर और नौकरशाह शामिल हुए.
इस अभियान से कई संगठन जुड़े हैं. इसमें प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन शामिल है. इस एसोसिएशन से 25 हजार स्कूल जुड़े हैं. इसके अलावा ऑटो रिक्शा संघ, मुजफ्फरपुर, सखी बहिनपा मैथिलानी संगठन और बिहारी वेलफेयर सोसाइटी, दिल्ली शामिल है.
ये भी पढ़ें: