scorecardresearch

Delhi Airport: IGI एयरपोर्ट पर लगाई गई वूमेन हाइजीन आइटम्स से जुड़ी वेंडिंग मशीन, पहली बार किसी एयरपोर्ट पर ऐसी सुविधा

आजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर महिलाओं के लिए वेंडिंग मशीन की शुरुआत की गई है. एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी एजेंसी डायल के अनुसार इस वेंडिंग मशीन में महिलाओ को उनके हाइजीन से जुड़े विभिन्न तरह के उत्पाद उपलब्ध होंगे.

Delhi Airport Delhi Airport

IGI हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 (T2) पर सभी महिला टॉयलेट के बाहर 12 वेंडिंग मशीने लगाई गई हैं. इन मशीनों में महिलाओं को उनकी हाइजीन से जुड़ें सारे प्रोडक्ट्स मिलेंगे जैसे सेनिटरी पैड, मेंस्ट्रूयल कप, टैम्पोन्स आदि. एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी एजेंसी डायल ने इस बात की जानकारी दी. DIAL के अनुसार एयरपोर्ट पर महिलाओं के लिए शुरू की गई यह अपनी तरह की पहली सुविधा है. 

यह सुविधा भविष्य में टर्मिनल 3 और टर्मिनल 1 तक विस्तारित की जाएगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हवाई अड्डे पर महिला यात्रियों को इन आवश्यक उत्पादों तक आसान पहुंच हो. हवाईअड्डा परिचालक, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने इस पहल के लिए भारत के लीडिंग फेमटेक ब्रांड सिरोना (Sirona)के साथ साझेदारी की है. DIAL ने कहा कि मशीनें अपने डिजाइन में क्रांतिकारी थीं, जो मेंस्ट्रूयल कप, टैम्पोन, सैनिटरी पैड, टॉयलेट सीट कवर, इंटिमेट वाइप्स और पैंटीलाइनर सहित सैनिटरी उत्पादों की एक बड़ी सीरीज पेश करती है.

महिलाओं की स्वच्छता का रखा गया ध्यान
डीआईएएल ने कहा, "इसका उद्देश्य महिलाओं को पहुंच और सुविधा प्रदान करना और जरूरत के समय दुकानों की खोज करने की आवश्यकता को समाप्त करना  है. ताकि वो यात्रा के दौरान आराम और शांति से अपनी यात्रा कर सकें.'' DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा, “एक हवाईअड्डा संचालक के रूप में, DIAL महिलाओं सहित सभी यात्रियों के लिए एयरपोर्ट एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. हमें इस पहल में सिरोना के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, जो निस्संदेह महिला यात्रियों की सुविधा और भलाई पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा. यह महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रगतिशील कदम है और हवाई अड्डे पर विश्व स्तरीय सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करने के हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाता है.

T3 टर्मिनल पर पहले से थीं ये सुविधा
दिल्ली हवाई अड्डे के यात्री प्रोफाइल के आधार पर, महिला यात्री इसके फ्लायर बेस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. हवाई अड्डे ने लगातार महिला यात्रियों की सुरक्षा, आराम और सुविधा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है और सभी टर्मिनलों पर बेबी चेंजिंग रूम और फीडिंग रूम और टी3 पर गर्भवती महिलाओं के लिए प्राथमिकता वाली बग्गी सेवा प्रदान करता है. DIAL ने कहा, "इस सशक्त पहल के साथ, DIAL सकारात्मक बदलाव का मार्ग खोलता है और महिलाओं के लिए यात्रा अनुभव को बढ़ाता है. साथ ही ये महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है." अभी शुरुआत में एक दर्जन ऐसी मशीनें टर्मिनल 2 पर इंस्टाल की गई हैं.