scorecardresearch

Delhi BJP Organization Election: विधानसभा चुनाव में जीत के बाद BJP दिल्ली में संगठन मजबूत करने में जुटी, अगले हफ्ते से होंगे संगठन स्तर के चुनाव

भारतीय जनता पार्टी में संगठन के स्तर पर पूरे देश में चुनाव हो रहे हैं. दिल्ली में भी अगले हफ्ते से भाजपा संगठन के चुनाव होंगे. इस चुनाव में सभी कार्यकर्ता मैदान में कर सकते हैं.

Delhi BJP Organization Election (Photo Credit: PTI) Delhi BJP Organization Election (Photo Credit: PTI)
हाइलाइट्स
  • पूरे देश में होंगे BJP संगठन स्तर के चुनाव

  • दिल्ली में भी संगठन स्तर के चुनाव की प्रक्रिया पूरी

दिल्ली में भाजपा की सरकार बन गई है. रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनी है. सरकार बनते ही दिल्ली में भाजपा एक्शन में है. यमुना सफाई को लेकर दिल्ली सरकार जुटी हुई है.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी अब संगठन को और मजबूत करने में जुट गई है. संगठन के पुनर्गठन को लेकर दिल्ली की प्रदेश भाजपा ने एक नई शुरुआत की है. 

अगले हफ्ते से पूरी दिल्ली में संगठन पर्व मनाया जाएगा. इसमें कोई भी कार्यकर्ता अलग-अलग स्तरों पर पदाधिकारी बन सकता है. इन चुनावों के लिए प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं.

संगठन स्तर के चुनाव
भारतीय जनता पार्टी में संगठन के स्तर पर पूरे देश में चुनाव हो रहे हैं. उसी क्रम में राष्ट्रीय चुनाव पदाधिकारी ने दिल्ली के लिए वरिष्ठ नेता महेंद्र नागपाल को चुनाव अधिकारी बनाया है. दो लोगों को शहर चुनाव अधिकारी भी बनाया गया है. डॉ योगेश आत्रेय और विजय सोलंकी सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. 

चुनाव समिति आने वाले दिनों में अलग-अलग स्तरों पर जहां जरूरी होगा वहां चुनाव करवाएगी. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली भाजपा की संगठनात्मक पुनर्गठन की प्रक्रिया जिसे हम संगठन पर्व के रूप में देखते हैं वह आगामी सप्ताह से शुरू होगी.

कैसे होंगे चुनाव?
भाजपा संगठन के चुनाव चार स्तरों पर होंगे. इसकी शुरुआत बूथ लेवल कमेटी से होगी. बूथ लेवल समिति से आगे बढ़ते हुए मंडल समिति फिर जिला समिति और सबसे आखिर में राज्य समिति का चुनाव होगा. ज्यादातर स्तरों पर आपसी समन्वय से ही इन समितियां के गठन की कोशिश की जाएगी. जहां जरूरी होगा वहां अधिकारी चुनाव भी करवाएंगे. इन चुनावों में दिल्ली बीजेपी से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को शामिल होने का मौका मिलेगा.