
लगातार चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद आखिरकार दिल्ली की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को तय हुआ है. दिल्ली में 27 साल के बाद सत्ता में वापसी कर रही भाजपा के लिए यह बड़ा आयोजन रहेगा. इसी वजह से पार्टी ने रामलीला मैदान को चुना है ताकि इस आयोजन को ग्रैंड बनाया जा सके. लेकिन इस पूरे समारोह पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
क्या कहती है मौसम की भविष्यवाणी?
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार की शाम से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की संभावना है. जिसकी वजह से शाम या फिर रात से बारिश शुरू हो जाएगी और गुरुवार को सुबह तक बारिश चलने की आशंका है. अनुमानों के मुताबिक तो दिल्ली में बुधवार की रात जो बारिश का सिलसिला शुरू होगा उसकी वजह से बादलों की आवाजाही शुक्रवार शाम तक बनी रह सकती है.
दरअसल फरवरी महीने का सबसे मजबूत सिस्टम इस वक्त अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्र में सक्रिय है. जो की पूर्व की तरह आगे बढ़ रहा है और सोमवार यानी 17 फरवरी से हिमालय और राजस्थान के इलाकों में बर्फबारी और बारिश करेगा. पश्चिमी राजस्थान में यह वेदर सिस्टम 17 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक सक्रिय रहेगा. 19 फरवरी से अगले दो दिनों तक पंजाब हरियाणा और दिल्ली जैसे इलाकों में इसके एक्टिव रहने का अनुमान है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में यह सबसे ज्यादा 19 फरवरी यानी बुधवार को सक्रिय रहेगी जिस दिन पूरे इलाके में अच्छी बारिश हो सकती है.
रामलीला मैदान में हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद
गुरुवार को शानदार शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो इसके लिए बीजेपी ने व्यापक तैयारी की है. केंद्रीय स्तर के दो बड़े नेताओं को इस पूरी जिम्मेदारी को संभालने का जमा दिया गया. दिल्ली प्रदेश नेतृत्व के अलावा भाजपा के केंद्रीय नेता तरुण चुग और विनोद तावड़े इंतजामों को व्यक्तिगत तौर पर देख रहे हैं. प्रधानमंत्री के साथ-सा द केंद्र में मंत्रियों और सांसदों को भी इस आयोजन में खासतौर पर अतिथि के तौर पर बुलाया गया है.
गुरुवार सुबह हो सकती है बारिश
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से हजारों लोगों का रामलीला मैदान में जुटान होगा. इसके अलावा बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री के साथ-साथ एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी नियोक्ता दिया गया है. कई सारी सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियों को भी रामलीला मैदान का निमंत्रण भेजा जा रहा है. ऐसे में अगर गुरुवार की सुबह बारिश होती है तो इंतजामों में खलल तो पड़ ही सकता है.