दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,40,270 हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां वायरस की वजह से किसी मरीज की जान नहीं गई. यह लगातार 20वां दिन है जब दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से किसी मरीज की जान नहीं गई है.
यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 25,091 पर स्थिर बनी हुई है. फिलहाल यहां कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 367 हो गई है.
रिकवरी रेट में हुआ सुधार:
पिछले 24 घंटे में 61 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. जिन्हें मिलाकर अब तक 14,14,812 लोग इस बीमारी को मात देने में कामयाब रहे हैं. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 98.23 फीसदी हो गई है.
फिलहाल, होम आइसोलेशन में 165 मरीज हैं और पिछले 24 घंटे में 49,912 टेस्ट (RTPCR टेस्ट 44,913 व एंटीजन 4999) हुए हैं. जिसके बाद टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,99,22,361 हो गया है.
देशभर में भी लगातार 34 दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. टीकाकरण अभियान में भी भारत ने मिसाल पेश की है. भारत में अब तक 1 अरब 10 करोड़ 23 लाख 34 हजार 225 खुराकें दी जा चुकी हैं.