scorecardresearch

Delhi Free Electricity: Missed Call से लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन तक, जानिए दिल्ली में अक्टूबर से कैसे मिलेगी फ्री बिजली

अब दिल्ली में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी जो इसके लिए अप्लाई करेंगे. इसके लिए आप सरकार ने एक नंबर जारी किया है जिसपर मिसकॉल देने वालों को ही इसका फायदा मिलेगा.

हाइलाइट्स
  • दिल्ली में 200 यूनिट मुफ्त बिजली

  • आप ने दूसरे राज्यों में बेची मुफ्त बिजली का आइडिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तय किया है कि अक्टूबर से दिल्ली में बिजली बिलों पर सब्सिडी सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगी जो इसके लिए अप्लाई करेंगे. इस अनुसार अब दिल्ली के निवासियों को यह चुनना होगा कि वे 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली पाने के लिए सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं या नहीं. जो भी लोग सब्सिडी लेना चाहते हैं, उन्हें 30 सितंबर से पहले अप्लाई करना होगा.

इस नंबर पर दें मिसकॉल
आपको बता दें कि इस फ्री इलेक्ट्रिसिटी का फायदा उठाने के लिए उपभोक्ताओं को किसी दफ्तर या बाहर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. घर बैठे ही ये काम बड़ी आसानी से हो जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली उपभोक्ता सब्सिडी लेने के लिए 7011311111 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.

इसके लिए बिजली सब्सिडी का विकल्प चुनने के लिए उपभोक्ताओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं जो लोग सब्सिडी छोड़ना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करने के लिए एक फॉर्म मिलेगा. वे 7011311111 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं, जिससे उन्हें सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए व्हाट्सएप पर एक फॉर्म मिलेगा. 31 अक्टूबर तक सब्सिडी के लिए आवेदन करने वालों को महीने की सब्सिडी का भुगतान किया जाएगा. अब लोग हर महीने सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

केजरीवाल ने मई में घोषणा की थी कि 1 अक्टूबर से बिजली सब्सिडी केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को दी जाएगी जो विशेष रूप से इसकी मांग करते हैं.

दिल्ली में 200 यूनिट मुफ्त बिजली
दिल्ली में घरेलू उपभोक्ता जो एक महीने में 200 यूनिट तक बिजली का उपयोग करते हैं, उन्हें 100 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है. AAP सरकार 16.59 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी (800 रुपये तक) भी प्रदान करती है, जो प्रति माह 201-400 यूनिट का उपयोग करते हैं. मुफ्त बिजली दिल्ली में आप सरकार द्वारा किए गए सबसे बड़े चुनावी वादों में से एक थी, जिसके बारे में कई लोगों का मानना ​​था कि पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में ऐतिहासिक जनादेश हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

कैसे मिलेगी फ्री सब्सिडी
सरकार से दिल्ली बिजली बिल सब्सिडी प्राप्त करने के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है. इस पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मिसकॉल देनी होगी.

  • इस 7011311111 कॉन्टैक्ट नंबर को फोन में एड करें. 
  • WhatsApp पर जाएं और इस नंबर पर "Hi" भेजें.
  • अब अपने रजिस्टर्ड नंबर से इस 7011311111 नंबर पर मिस्ड कॉल दें.
  • अपने लेटेस्ट BSES बिल के साथ दिए सब्सिडी फॉर्म पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करें.
  • बीएसईएस के साथ अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस लिंक पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने के बाद, आपको एक मैसेज मिलेगा कि आपके बिजली बिल पर सब्सिडी एक्टिव हो गई है. जो लोग महीने के अंत तक इसके लिए अप्लाई कर देंगे उन्हें उस महीने के बिल पर सब्सिडी मिल जाएगी.

आप ने दूसरे राज्यों में बेची मुफ्त बिजली का आइडिया
केजरीवाल और आप ने इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान पंजाब सहित राज्यों में भी यही विचार रखा था. पंजाब में सत्ता में आने के बाद, AAP सरकार ने अपने वादे पर अमल किया और बिलिंग साइकिल (2 महीने) में 600 यूनिट तक बिजली का उपयोग मुफ्त कर दिया. आप ने गोवा में भी ऐसा ही वादा किया था, लेकिन उसने चुनाव में पार्टी की मदद नहीं की. इस साल की शुरुआत में, केरल में Twenty-20 नामक एक स्थानीय राजनीतिक संगठन के साथ हाथ मिलाने वाले केजरीवाल ने पार्टी के सत्ता में आने पर राज्य के लोगों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था.

ऑफलाइन मोड से कैसे करें अप्लाई?
आप अपने बिजली बिल के साथ संलग्न एक फॉर्म भरकर और निर्दिष्ट संग्रह केंद्रों पर जमा करके बिजली सब्सिडी के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. सब्सिडी 1 अक्टूबर से जारी रहेगी.वर्तमान में, जिन लोगों की बिजली की खपत 200 यूनिट से कम है, उन्हें कोई बिजली शुल्क नहीं देना पड़ता है. हालांकि, जिनकी खपत 400 यूनिट तक है, उन्हें 50 फीसदी सब्सिडी मिलती है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई निवासी अपने बिजली के बिलों का पूरा भुगतान करने को तैयार हैं और बिजली सब्सिडी छोड़ने का विकल्प चाहते हैं.

मुफ्त बिजली का भुगतान कौन करता है?
जबकि मुफ्त बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है, आलोचकों ने बताया है कि यह इतनी मुफ्त नहीं है क्योंकि सरकार कर राजस्व के साथ डिस्कॉम (distribution company)को सब्सिडी देती है. 2021 में दिल्ली सरकार ने अपनी विशेष बिजली सब्सिडी योजना के लिए 3,090 करोड़ रुपये आवंटित किए थे. मार्च 2022 में दिल्ली बिजली विभाग ने सरकार से सब्सिडी योजना को जारी रखने के लिए 3,200 करोड़ रुपये आवंटित करने को कहा था.