प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की 15वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 12 अप्रैल 2023 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली कैंट तक यह ट्रेन जाएगी. राजस्थान के लोग पहली वंदे भारत ट्रेन चलने पर काफी खुश हैं.
कम समय में तय कर लेगी दूरी
वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. इस मार्ग की वर्तमान में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है. यह दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच का सफर 6 घंटे 15 मिनट में तय करती है. वंदे भारत ट्रेन इससे 60 मिनट कम समय लेगी. वंदे भारत में क्रू (लोको पायलट/गार्ड) और चेकिंग स्टाफ जयपुर के ही होंगे.
ये होगा रूट
13 अप्रैल से गाड़ी 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी. बीच में जयपुर, अलवर और गुरुग्राम में ठहराव दिया गया है. जयपुर में 5 मिनट, अजमेर-गुड़गांव में क्रमश: दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है. यह ट्रेन अजमेर से चलकर जयपुर सुबह 7.50 बजे पहुंचेगी. इसके बाद 7.55 बजे रवाना होकर अलवर 9.35 बजे पहुंचेगी. अलवर से 9.37 बजे खुलेगी.
गुरुग्राम से 11.17 बजे खुलेगी
गुरुग्राम वंदे भारत 11.15 बजे पहुंचेगी. यहां से 11.17 बजे खुलेगी और दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 6.40 बजे अजमेर के लिए रवाना होगी. गुड़गांव, अलवर होते हुए रात 10.05 बजे जयपुर पहुंचेगी. रात 10.10 बजे जयपुर से रवाना होकर रात 11.55 बजे यह ट्रेन अजमेर पहुंचेगी.
बुधवार को नहीं चलेगी
वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ही चलेगी. बुधवार को इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा. इस दिन ट्रेन का मेंटेनेंस होगा. गाड़ी में 12 एसी चेयरकार, 2 एसी एग्जीक्यूटिव चेयरकार और 2 ड्राइविंग कार समेत कुल 16 डिब्बे होंगे.
ये होगा किराया
1. अजमेर से जयपुर तक चेयरकार का किराया 505 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का भाड़ा 970 रुपए होगा.
2. अजमेर से दिल्ली तक चेयरकार का किराया 1085 और एग्जीक्यूटिव क्लास का भाड़ा 2075 रुपए होगा.
3. जयपुर से दिल्ली तक चेयरकार का किराया 880 और एग्जीक्यूटिव क्लास का 1650 रुपए होगा.
4. जयपुर से अलवर तक चेयरकार का किराया 645 और एग्जीक्यूटिव क्लास का 1 1175 रुपए होगा.
5. जयपुर से गुड़गांव तक चेयरकार का किराया 860 और एग्जीक्यूटिव क्लास का 1600 रुपए होगा.
अभी इन रूट्स पर चल रही वंदे भारत
अजमेर से दिल्ली कैंट तक वंदे भारत ट्रेन के चलने से देश में कुल चलने वाली वंदे भारत की संख्या 15 हो गई है. पहली ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चली थी. इसके बाद नई दिल्ली-वैष्णो देवी, गांधीनगर-मुंबई, दिल्ली-अंब अंदौरा (हिमाचल प्रदेश), चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद, मुंबई-साईंनगर शिरडी, मुंबई-सोलापुर और भोपाल-दिल्ली के बीच शुरू की गई. पिछले सप्ताह से चेन्नई-कोयंबटूर और सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच भी वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है.