scorecardresearch

Delhi Water Tanker: टैंकरों से पानी चोरी रोकेगा दिल्ली जल बोर्ड, GPS सिस्टम से जुड़ेंगे टैंकर, मोबाइल ऐप से होगी निगरानी

दिल्ली जल बोर्ड ने टैंकरों से पानी की चोरी रोकने के लिए मोबाइल ऐप तैयार किया है. इसकी मदद से टैंकरों से पानी की चोरी रोकी जाएगी. इन मोबाइल ऐप को उस जीपीएस से जोड़ा जाएगा, जो टैंकरों पर लगे होंगे. इसकी मदद से दिल्लीवाले टैंकरों की लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं और उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Delhi Water Tanker Delhi Water Tanker

दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की चोरी रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. ऐप की मदद से दिल्ली में पानी की चोरी को रोका जाएगा. दिल्ली जल बोर्ड सभी टैंकरों में जीपीएस सिस्टम लगाने पर काम कर रही है. इस जीपीएस सिस्टम को ऐप से जोड़ा जाएगा. इस नए सिस्टम से दिल्लीवाले हर टैंकर को ट्रेस कर सकते हैं.

पानी टैकरों नें लगेंगे GPS सिस्टम-
दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के टैंकरों नें जीपीएस सिस्टम लगाने का काम पूरा कर लिया है. जल बोर्ड के सभी 11000 टैंकरों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है. इस सिस्टम को मोबाइल ऐप से जोड़ा गया है. एंड्रॉयड मोबाइल के ऐप तैयार हो चुका है. जबकि आईफोन के लिए मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है. हिंदुस्तान डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही दोनों ऐप को जनता के लिए पब्लिक कर दिया जाएगा. इस मोबाइल ऐप के जरिए टैंकरों की लोकेशन ट्रेस की जा सकती है.

इस महीने के अंत में एक्टिव होगा प्लान-
दिल्ली जल बोर्ड इस नए सिस्टम को अप्रैल के अंत तक शुरू करने की तैयारी में है. इस सिस्टम में आम जनता से लेकर आरडब्ल्यूए संगठन मोबाइल ऐप के जरिए टैंकर को ट्रेस कर सकेंगे. इसके जरिए ये भी पता लगाया जा सकता है कि कितने देर में पानी का टैंकर पहुंचेगा.

सम्बंधित ख़बरें

मोबाइल ऐप में अपलोड है डाटा-
दिल्ली जल बोर्ड ने मोबाइल ऐप में उन जगहों के डाटा अपलोड किए हैं, जहां से टैंकरों में पानी भरा जाता है. इसके साथ ही उन जगहों के भी डाटा अपलोड किए गए हैं, जहां टैंकरों को पानी पहुंचाना होता है. अलग-अलग वार्ड के आधार पर लोग इन टैंकरों की ट्रैकिंग कर सकेंगे. इस डाटा के आधार पर ये निगरानी सिस्टम काम करेगा.

पानी के टैंकरों में लगे जीपीएस मोबाइल ऐप से जुड़े होंगे. दिल्ली की आम जनता मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकती है. उसमें जनता अपने वार्ड का चयन करेगी. इसके बाद उसमें एक ऐसे प्वाइंट का चयन करना होगा, जहां टैंकर को पानी की सप्लाई करना होगा.

ये भी पढ़ें: