scorecardresearch

Lee Meridian preparation for G20 Summit: विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है यह नामी होटल, किए जा रहे हैं खास इंतजाम

देश की राजधानी दिल्ली में G20 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. दिल्ली के वर्ल्ड फेमस 7 स्टार होटलों को इस समिट में आने वाले मेहमानों के लिए तैयार किया जा रहा है.

Le Meridian Hotel Le Meridian Hotel
हाइलाइट्स
  • परोसा जाएगा अलग-अलग राज्यों का लोकल फूड

  • तिरंगे की थीम पर की जाएगी सजावट

G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली के बड़े-बड़े सात सितारा होटल अलग-अलग तैयारी कर रहे हैं. विदेशी मेहमानों के स्वागत से लेकर उनके खाने-पीने और मनोरंजन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. विदेशी मेहमानों के लिए प्रगति मैदान के आसपास जिन बड़े होटलों का चयन किया गया है, उनमें एक ली मेरिडियन भी है. 

परोसा जाएगा अलग-अलग राज्यों का लोकल फूड
ली मेरिडियन में जितने भी विदेशी मेहमान आएंगे उन्हें भारत के अलग-अलग राज्यों का लोकल खाना, जैसे बिहार के लिट्टी चोखा से लेकर हैदराबाद की निहारी तक, परोसी जाएगी. खास तौर पर इन व्यंजनों को विदेशी मेहमानों के लिए स्पेशल तरीके से बनाया जा रहा है. 

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, हर एक जगह की फेमस लोकल डिश मेहमानों को परोसी जाएगी, चाहे वो नॉर्थ-ईस्ट इंडिया का थुपका हो या फिर मुंबई का वड़ा पाव. होटल के मंझे हुए शेफ इन लोकल डिशेज को बनाएंगे. 

तिरंगे की थीम पर की जाएगी सजावट
पूरे होटल को मेहमानों के स्वागत के लिए खूबसूरत फूलों से सजाया जाएगा. लेकिन इन फूलों की खास बात यह होगी कि इनका चयन तिरंगे के रंग के आधार पर किया गया है. तीन रंगों के फूल पूरे होटल में लगाए जायेंगे. 

जब विदेशी मेहमान होटल पहुंचेंगे तो उनके स्वागत खास तीन रंगों के फूलों से बनी मालाओं से किया जाएगा. मालाओं का रंग तिरंगे की थीम पर होगा. मेहमानों को कश्मीर में बने हुए सुंदर पशमीना शॉल पहनाए जाएंगे और साथ ही, क्लासिकल इंडियन म्यूजिक भी बजाया जाएगा. विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति की एक झलक पेश करने की कोशिश की जाएगी.