scorecardresearch

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में आज वोटिंग, 250 वार्ड में चुनाव, 1,349 उम्मीदवार मैदान में

दिल्ली में आज MCD Election की वोटिंग हो रही है. वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम के 5:30 बजे तक होगी. इस बार के चुनाव में आप, बीजेपी और कांग्रेस मैदान में है.

Delhi MCD Election Delhi MCD Election
हाइलाइट्स
  • सुरक्षा के पूरे इंतजाम

  • 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं

आज दिल्ली में MCD इलेक्शन की वोटिंग हो रही है. दिल्ली का नगर निगम चुनाव तीन बड़ी पार्टियों के बीच होगा- आप, भाजपा और कांग्रेस. इस बार, दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य हैं. और 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं.

दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022: वार्ड विवरण
कुल 250 वार्डों में से 42 सीटें अनुसूचित जाति, 21 सीटें अनुसूचित जाति की महिला और 104 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. वहीं, राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है - 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर व्यक्ति. 

आपको बता दें कि पहले दिल्ली में 272 वार्ड थे. दिल्ली में 2012-2022 तक तीन निगम - एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी थे, जो एमसीडी में फिर से एकीकृत होने से पहले 22 मई को औपचारिक रूप से अस्तित्व में आए थे. 1958 में स्थापित तत्कालीन एमसीडी को साल 2012 शीला दीक्षित के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान तीन भागों में बांट दिया गया था. 

दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022: वोट का समय
चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा और वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी. चुनाव आयोग ने कुल 13,665 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें एक केंद्र पूरी तरह से महिलाओं द्वारा प्रबंधित किया जाएगा. सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं मतदान के दिन सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे शुरू होंगी और ट्रेनें सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. 

सुरक्षा के पूरे इंतजाम
चुनाव आयोग का कहना है कि लोगों की सुरक्षा, और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी व्यवस्था की गई है. एमसीडी चुनावों के लिए लगभग 40,000 दिल्ली पुलिस कर्मियों, लगभग 20,000 होमगार्ड और सीएपीएफ और एसएपी की 108 कंपनियों को तैनात किया गया है. 

संवेदनशील इलाकों में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए साठ ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा. जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को रात के दौरान कार्यालय में रहने के लिए कहा गया है, जबकि पुलिस निरीक्षकों को गिरोह के झगड़े, संघर्ष या सांप्रदायिक रंग वाले मुद्दों से संबंधित किसी भी कॉल पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. 

क्या कहता है पिछला रुझान 
2017 में हुए निकाय चुनाव में बीजेपी ने 270 वार्डों में से 181 वार्डों पर जीत हासिल की थी. प्रत्याशियों के निधन के कारण दो सीटों पर मतदान नहीं हो सका. आप ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड जीते थे. 2017 के निकाय चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 53 था.