scorecardresearch

दिल्ली में गुरुवार को होगा इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी 20, देर रात तक चलेगी Delhi Metro

Delhi Metro Timing: दिल्ली में गुरुवार को इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी 20 मुकाबला खेला जाना है. इस दिन मैच देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम जाने वाले दर्शकों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने आखि‍री ट्रेन की टाइमिंग बढ़ाने का फैसला किया है.

DMRC DMRC
हाइलाइट्स
  • 9 जून को भारत-दक्षिण अफ्रीका टी 20 मुकाबला

  • मैच वाली रात देर तक चलेगी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो को यूं ही दिल्ली की लाइफलाइन नहीं कहा जाता. दिल्ली मेट्रो दिल्ली वालों की सुविधा का भी बेहद खयाल रखती है. यही वजह है कि आगामी गुरुवार को दिल्ली मेट्रो को देर रात तक चलाने का फैसला किया गया है. 

दरअसल, 9 जून यानी इस गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी 20  मुकाबला खेला जाना है. जाहिर है तमाम दिल्लीवाले मैच का लुत्फ उठाने जाएंगे लेकिन मैच खत्म होने के बाद घर लौटने के लिए अगर मेट्रो से सफर करना हो तो मुश्किबल हो सकता है. क्योंकि तबतक आमतौर पर मेट्रो की आखि‍री ट्रेन की टाइमिंग पूरी हो चुकी होगी.

लेकिन दिल्ली मेट्रो ने इस मौके को देखते हुए ऐलान किया है कि 9 जून को मेट्रो की आखि‍री ट्रेन की टाइमिंग बढ़ा दी जाएगी. यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि दिल्ली वालों को मैच का लुत्फ उठाने के बाद घर पहुंचने के लिए जद्दोजहद न करनी पड़े.

डीएमआरसी की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि अमूमन मैच के बाद बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम से बाहर निकलते हैं. ऐसे में उन्हें घर जाने के लिए संघर्ष न करना पड़े इसलिए 9 जून यानी गुरुवार को रात में आखि‍री ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किए जा रहे हैं. यानी अब दिल्ली मेट्रो की आखि‍री ट्रेन तय वक्त से 30 से 45 मिनट बाद भी पकड़ी जा सकेगी. दिल्ली मेट्रो की ट्रेन को इसके लिए लगभग 48 चक्कर एक्स्ट्रा लगाने पड़ेंगे.

दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन के रिठाला और न्यू बस अड्डा स्टेशनों पर आखिरी ट्रेन 11 बजे मिलती है लेकिन मैच के दिन न्यू बस अड्डा से आखि‍री ट्रेन रात 11:50 पर तो वही रिठाला से आखिरी ट्रेन रात 12:00 बजे तक मिलेगी. इसी तरह येलो लाइन पर समयपुर बादली और हुडा सिटी सेंटर पर आख‍िरी ट्रेन रात को 11:00 बजे मिलती है लेकिन मैच के दिन 9 जून को समयपुर बादली से आखि‍री ट्रेन रात 11:50 और हुडा सिटी सेंटर से रात 11:20 तक ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें: