scorecardresearch

Delhi-NCR Weather Forecast: लू के थपेड़ों से दिल्ली वालों को 3 दिन बाद राहत की उम्मीद, जानें बाकी राज्यों का हाल

Weather Forecast: देश में मानसून 3 दिन पहले आ गया था लेकिन मध्य, उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में यह कुछ दिन देरी से पहुंचेगा. इसकी वजह से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्से लू की चपेट में हैं.

Weather Forecast Weather Forecast
हाइलाइट्स
  • दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं

  • दिल्ली में 27 जून तक मॉनसून पहुंचने की उम्मीद है

  • किस राज्य में कब-कब पहुंचेगा मानसून

दिल्ली एनसीआर में दिन में तो झुलसाने वाली गर्मी पड़ ही रही है लेकिन रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मंगलवार के दिन दिल्ली एनसीआर के कई मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्से भी मंगलवार को लू की चपेट में रहे. उत्तर प्रदेश के बांदा में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

न दिन में चैन न रात में सुकून की नींद
राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. दिल्ली में इस साल अर्बन हीट आइलैंड का प्रभाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली वालों को अभी और गर्मी झेलनी पड़ेगी. आने वाले शुक्रवार तक लू से राहत नहीं मिलने वाली है. दिल्ली के लोगों की हालत इन दिनों कुछ ऐसी हो गई है कि न दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात में. उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम मध्य प्रदेश में बुधवार को लू चलने की संभावना है.

देश के बाकी राज्यों में देरी से पहुंचेगा मानसून
दक्षिण-पश्चिम मानसून तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है. देश में इस बार मानसून 3 दिन जल्दी आया था. लेकिन मानसून की रफ्तार इतनी धीमी है कि देश के मध्य, उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में यह कुछ दिन देरी से पहुंच सकता है. 

दिल्ली में 27 जून को दस्तक दे सकता है मानसून
पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून 2 जून को ही पहुंच गया था. हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 10 जून से रुक-रुक कर मानसून पूर्व बारिश होने की संभावना सकती है. बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों में शुक्रवार के बाद तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं. दिल्ली में 27 जून तक मानसून पहुंचने की उम्मीद है.