
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार यानी आज सुबह-सुबह मौसम ने करवट ली. कई जगह तेज आंधी के बाद बारिश हुई. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार में भी मौसम खुशनुमा हो गया है. इस बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है. हालांकि, तेज हवाओं और खतरनाक आंधी के बीच कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं.
तेज बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, खराब मौसम के कारण दिल्ली एरपोर्ट पर फ्लाइट परिचालन भी प्रभावित हुआ है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे फ्लाइट्स से जुड़ी जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. लेकिन, दिल्ली और एनसीआर के लोगों को लू और तेज गर्मी से राहत मिल गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 मई यानी मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. वहीं 25 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्रि सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है.
11 डिग्री तक नीचे गिरा तापमान
तेज बारिश से महज डेढ़ घंटे में तापमान 11 डिग्री तक नीचे गिर गया. आज यानी 23 मई को न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया. यह मई महीने के दौरान सबसे कम तापमान है. इससे पहले 1982 में 2 मई को रिकॉर्ड 15.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें :