scorecardresearch

Delhi NCR Weather Update: बूंदाबादी और तेज हवाओं से दिल्ली में पारा गिरने के आसार, मानसून की आस में बैठे लोगों को इतने दिन करना होगा इंतजार

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 32 डिग्री रहने के आसार हैं. 14 और 15 जून को हवाओं की रफ्तार 25-35 kmph तक जा सकती है. इस बार दिल्ली में मानसून 27 जून तक आने की संभावना है.

Delhi Ncr Weather Delhi Ncr Weather
हाइलाइट्स
  • दिल्ली में इस दिन दस्तक दे सकता है मानसून

  • दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी से मिलेगी जल्द राहत

  • बिहार में पूर्णिया के रास्ते मानसून ने दी दस्तक

दिल्ली के लोगों को अब भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले छह दिनों के दौरान बीच-बीच में बूंदाबांदी, बादल और तेज हवा जैसी मौसमी गतिविधियां होंगी. इनके चलते अगले छह दिनों में सात डिग्री तक पारा गिरने का आसार हैं.

दिल्ली वालों को मिलने वाली है जल्द राहत
दिल्ली के लोग इस समय भीषण गर्मी झेल रहे हैं. सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है.जबकि न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा. यह भी सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है.  लगातार 12वें दिन है जब दिल्‍ली में लू की स्थितियां बनी हैं. गुड़गांव और आसपास आने वाले दिनों में मौसम का यही हाल रहेगा. 14 और 15 जून को हवाओं की रफ्तार 25-35 kmph तक जा सकती है. कई जगह बादल छाए रहेंगे. आज अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 32 डिग्री रहने के आसार हैं. वहीं 16 जून को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की संभावना है.

दिल्ली में मानसून देर से आया
दिल्ली में बीते 11 सालों में सात बार मानसून देर से पहुंचा है. 2021 में मानसून 16 दिन देरी से पहुंचा था. इस बार दिल्ली में मानसून 27 जून तक आने की संभावना है.

मानसून को लेकर बाकी राज्यों का हाल
बिहार में मानसून ने तय समय यानी 13 जून को पूर्णिया के रास्ते दस्तक दे दी. इसका प्रभाव किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल जिलों में दिखने लगा.  गया और पटना में मानसून आने की मानक तिथि 16 जून, वहीं छपरा में 18 जून है. इससे पहले शनिवार को मानसून ने महाराष्ट्र में दस्‍तक दी. छत्तीसगढ़ में 15 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है. पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे राज्यों में 30 जून तक मानसून पहुंच सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार 16 जून को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में भारी बारिश की संभावना है.