scorecardresearch

Delhi Flood: यमुना के जलस्तर में आई कमी, फिर भी दिल्ली में टला नहीं है बाढ़ का खतरा, राजघाट, ITO सहित इन स्थानों पर भरा है पानी

Delhi-NCR Rain Alert: भारी बारिश के बाद दिल्ली में यमुना अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं. निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है.

दिल्ली के यमुना बाजार के पास भरा पानी (फोटो पीटीआई) दिल्ली के यमुना बाजार के पास भरा पानी (फोटो पीटीआई)
हाइलाइट्स
  • दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी 

  • जलजमाव से अभी राहत की उम्मीद नहीं

यमुना का जलस्तर लगातार गिर रहा है लेकिन अब भी दिल्ली में बाढ़ का खतरा बरकरार है. शनिवार सुबह 9 बजे यमुना का जलस्तर 207.53 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो शुक्रवार रात आठ बजे 208.12 था. भारी बारिश के बाद दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से अभी भी साढ़े तीन मीटर ऊपर बह रही है. ये खतरा बढ़ भी सकता है क्योंकि आने वाले पांच दिनों में पहाड़ी इलाकों में फिर से तेज बारिश का अनुमान है. 

लालकिला, राजघाट, ITO सब जगह पानी ही पानी 
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद दिल्ली के राजघाट पर जलभराव देखने को मिला. शांति वन क्षेत्र में पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है. आईटीओ रोड पर जलभराव के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आयकर भवन हो या महानिदेशक लेखा परीक्षा का कार्यालय, सबके परिसर में पानी है और यह लेबल कम नहीं हुआ है. दिल्ली के सिविल लाइंस में बेला रोड पर कारें डूब गईं, इमारतों में पानी भर गया क्योंकि उफनती हुई यमुना नदी का पानी इलाके में घुस गया है. लालकिला के पास भी पानी भरा हुआ है. 

लालकिला के पास फैला यमुना नदी का पानी

यमुना बाजार में स्थिति गंभीर
दिल्ली के यमुना बाजार इलाके में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. रिंग रोड पर मजनू का टीला से यमुना बाजार मंदिर तक हालात बदतर हैं. दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण यमुना के आसपास के श्मशान घाटों में भी पानी भर गया है. मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि बाढ़ के कारण निगमबोध घाट, गीता कॉलोनी, वजीराबाद और सराय काले खां के शवदाहगृह बंद कर दिए गए हैं. बताते चलें कि तीन दिन पहले यमुना ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 

अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार को मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि अगले 5 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. इसका असर तापमान पर भी पड़ेगा. अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में आई बाढ़ की वजह यहां होने वाली बारिश नहीं बल्कि हिमाचल और दूसरे राज्यों से भारी मात्रा में आया पानी है.

जलजमाव से हो रही परेशानी

इन जगहों पर वाहनों की आवाजाही बंद 
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विकास मार्ग पर दोनों दिशाओं में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी. लक्ष्मी नगर टी-प्वाइंट से आईटीओ के ए पॉइंट तक और इसके विपरीत किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. पूर्वी और मध्य दिल्ली को जोड़ने वाले मुख्य मार्गों में से एक विकास मार्ग पर आवागमन बंद है. महात्मा गांधी मार्ग के दोनों कैरिजवे पर वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोलिंग और यात्रियों को रास्ता दिखाने में मदद करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में 4,500 से अधिक यातायात कर्मियों को तैनात किया है. पानी कितनी तेजी से घट रहा है, इसके आधार पर यातायात प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे. 

ट्रैफिक के लिए खुली ये दो सड़कें
दिल्ली में आई बाढ़ के चलते जिन सड़कों को ट्रैफिक के लिए बंद किया गया था, उनमें से दो को खोल दिया गया है. इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस ने दी.
1. बुलेवार्ड रोड से स्लिप रोड, युधिष्ठिर सेतु के नीचे बाएं मुड़कर एमजीएम से वजीराबाद फ्लाईओवर और आगे.
2. महात्मा गांधी मार्ग पर दोनों कैरिजवे जो चंदगीराम अखाड़े से आईपी कॉलेज तक.

आईटीओ के पास भरा पानी

मेट्रो पर लगा स्पीड प्रतिबंध हटाया गया
यमुना पर बने मेट्रो पुलों को पार करते समय लगाए गए गति प्रतिबंध हटा दिया गया है. सभी ट्रेनें अब सामान्य गति से चल रही हैं. इसकी जानकारी शनिवार को दिल्ली मेट्रो ने दी. बता दें कि बढ़ते जलस्तर की वजह से मेट्रो ने एहतियातन यमुना से होकर गुजरने वाले पुलों पर मेट्रो की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी थी.

सीएम केजरीवाल की लोगों से अपील
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना में पानी का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. यदि फिर से तेज बारिश नहीं हुई तो जल्द स्थिति नॉर्मल हो जाएगी. चंद्रावल और वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से पानी निकालना चालू कर दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़-पानी के दौरान लोग कृपया सावधानी बरतें और एक-दूसरे की मदद करें. कई जगह से खबर आ रही है कि कुछ लोग पानी में खेलने या तैरने जा रहे हैं या वीडियो/सेल्फी के लिए जा रहे हैं. कृपया ऐसा ना करें. ये जानलेवा हो सकता है. अभी बाढ़ का खतरा खत्म नहीं हुआ. पानी का वेग बहुत तेज है. पानी कभी भी बढ़ सकता है.

कई जगहों पर बाढ़ से परेशानी

सेना कर रही मदद
यमुना के जलस्तर में गिरावट आई है. हालांकि अब भी तमाम इलाकों में पानी भरा हुआ है. बाढ़ के मद्देनजर 16 जुलाई तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. एलजी ने ट्वीट कर बताया कि सेना ने आईटीओ बैराज के पांच गेटों को जाम करने वाले गाद को साफ करने का काम पूरा कर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, मजदूर कर्मियों तथा भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों को नमन. उनके अथक प्रयास और परिश्रम से ही डब्ल्यूओ बिल्डिंग के सामने यमुना का तटबंध किया जा सका और आईटीओ बराज पर गाद से जाम गेटों को खोला जा सका. ईश्वर से प्रार्थना है कि बाढ़ की स्थिति में निरंतर सुधार हो.

मुख्य सचिव को लिखा पत्र
राजस्व मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बाढ़ राहत शिविरों में पानी की कमी, बिजली की कमी, भोजन की खराब गुणवत्ता को तुरंत ठीक करने को कहा है. इतना ही नहीं आतिशी ने सीएस को ऐसे किसी भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसकी ढिलाई से इन शिविरों में लोगों को परेशानी हो सकती है. 

सुरक्षित बचाया
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के किंग्सवे कैंप में ब्लाइंड स्कूल के परिसर में बाढ़ का पानी घुस गया, जिसके के बाद 60 से अधिक छात्रों को दिल्ली पुलिस एक टीम ने सुरक्षित बचाया. एनडीआरएफ की टीम ने नावों की मदद से 60 कुत्तों और 50 गायों को बचाया. ये बाढ़ के कारण मयूर विहार के एक पशु आश्रय गृह में फंस गए थे.