रेल से यदि आप आज रात को कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. जी हां, भारतीय रेलवे के मुताबिक शनिवार की रात 11:45 बजे से पांच घंटे यानी 12 मार्च को सुबह 4:45 बजे तक टिकट बुकिंग सहित कई सेवाएं बंद रहेंगी. दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम डेटाबेस कंप्रेशन के लिए पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम अस्थाई तौर पर बंद रहेगा. इस दौरान आईवीआरएस/टच स्क्रीन, कॉल सेंटर (टेलीफोन नंबर 139) के माध्यम से भी किसी तरह की ट्रेनों से संबंधित जानकारी मिलने में समस्या आ सकती है.
जानें किन सेवाओं पर पड़ेगा असर
अगर आपको 12 मार्च के लिए टिकट बुक कराना है तो आप अपने इस काम को पहले ही पूरा कर लें. क्योंकि पांच घंटों के लिए पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) बंद होने पर आपको ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग, ऑनलाइन रिटायरिंग रूम बुकिंग समेत रेलवे से संबंधित पूछताछ जैसी कई सेवाएं प्राप्त करने में समस्या आ सकती है.
अहमदाबाद-गुवाहाटी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 07307 वास्को-डी-गामा-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल रेलगाड़ी 11.03.23 को वास्को-द-गामा से शाम 06.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 11.20 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी. वापसी में 07308 हज़रत निज़ामुद्दीन-वास्को-डी-गामा स्पेशल 14.03.2023 को हज़रत निज़ामुद्दीन से दोपहर 03:45 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 08.05 बजे वास्को-डी-गामा पहुंचेगी.
वाराणसी से कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन
वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन 04212/04211 वाराणसी–श्री माता वैष्णो देवी कटरा होली स्पेशल (कुल 04 फेरे) चलेगी. 04212 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–वाराणसी स्पेशल ट्रेन 10 मार्च 2023 को शुरू हुई है जो 13 मार्च तक चलेगी. यह श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 09.30 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11.35 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04211 वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 12 मार्च को वाराणसी से शाम 04:15 बजे चलेगी. यह अगले दिन शाम 06.30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.