

नए साल की पहली रात को दिल्ली के लोग बहुत सारे उत्साह और जोश के साथ जश्न मनाते हैं. दिल्ली के दिल में बना हुआ कनॉट प्लेस रोशनी की कतारों से सजा होता है. राजधानी के लोग यहां रात भर जश्न मनाते हैं. इस बार भी यहां लोगों की तादाद ज्यादा होने की संभावना है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कनॉट प्लेस के आसपास के इलाकों के लिए खास ट्रैफिक दिशानिर्देश जारी किए हैं.
ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी की गई पाबंदियां 31 दिसंबर 2024 को रात आठ बजे से लागू होंगी. और नए साल के सेलिब्रेशन के बाद ही हटाई जाएंगी. ये पाबंदियां सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होंगी. आइए जानते हैं क्या हैं नए साल की शाम दिल्ली के कनॉट प्लेस में लागू होने वाली पाबंदियां.
कनॉट प्लेस तक नहीं जा पाएंगी गाड़ियां
नए साल की शाम के नियमों के अनुसार कोई भी वाहन मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी हिस्से, मिंटो रोड-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन), आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोले मार्केट, जी.पी.ओ., नई दिल्ली, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड - फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन, आर/ए विंडसर प्लेस से आगे कनॉट प्लेस की ओर नहीं जा सकेगी.
इसके अलावा, वैध पास रखने वाले लोगों को छोड़कर, कनॉट प्लेस के अंदरूनी, मध्य या बाहरी सर्किल में किसी भी गाड़ी को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ऐसा होगा पार्किंग का इंतज़ाम
जो लोग कनॉट प्लेस में नए साल का जश्न मनाने आएंगे, उनके लिए पार्किंग के इंतजाम गोले डाकखाना के पास, काली बाड़ी मार्ग पर, पंडित पंत मार्ग पर, भाई वीर सिंह मार्ग पर, एआईआर के पीछे रकाब गंज रोड पर, कोपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक, दीलदयाल उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड एरिया में मिंटो रोड के पास होगा.
इसके अलावा आर.के. आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पर पहाड़गंज की ओर पंचकुइयां रोड के पास भी पार्किंग का इंतजाम होगा. कस्तूरबा गांधी मार्ग-फ़िरोज़शाह रोड क्रॉसिंग पर कोपरनिकस लेन के साथ-साथ के.जी.मार्ग सी हेक्सागन की ओर, बंगाली मार्केट के पास - बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर, विंडसर प्लेस के पास राजेंद्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड, पेशवा रोड पर.
गोले मार्केट के पास भाई वीर सिंह मार्ग और आर के आश्रम रोड के साथ सर्विस रोड पर पार्किंग का इंतजाम होगा. जंतर-मंतर रोड, रायसीना रोड पर भी पार्किंग की व्यवस्था मिल जाएगी.
इंडिया गेट के आसपास भी होंगी पाबंदियां
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इंडिया गेट और उसके आसपास पैदल और वाहनों के यातायात को नियंत्रित करने के लिए भी व्यवस्था की है. पैदल यात्रियों की भारी आवाजाही की स्थिति में वाहनों को इंडिया गेट के सी-हेक्सागन से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उनका रास्ता बदला जाएगा.
पुलिस ने लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है क्योंकि इंडिया गेट पर पार्किंग की जगह की कमी है. दिल्ली चिड़ियाघर में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना के कारण मथुरा रोड पर भीड़भाड़ होने की संभावना को देखते हुए आम जनता/मोटर चालकों को हजरत निजामुद्दीन और प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड/मथुरा रोड से बचने की सलाह भी दी गई है.
साथ ही पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, तेज गति से गाड़ी चलाने वालों, स्टंट बाइकिंग करने वालों लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर भी सख्त नजर रखेगी और उनके पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करेगी.