
दिल्ली और आसपास के इलाकों में फिर से तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. लोगों को गर्मी के बुरे असर से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने नया प्लान तैयार किया है. दिल्ली सरकार हीट प्लान के जरिए लोगों को राहत देने की कोशिश कर रही है. हीट एक्शन प्लान के तहत स्कूलों के समय में बदलाव के साथ ही पानी की बर्बादी पर भी फोकस किया जा रहा है.
राहत की बरसात के बाद अब गर्मी दिल्ली वासियों के पसीने छुड़ाने को फिर तैयार है. तपती दुपहरी और बढ़ते तापमान के बीच लोगों का घर से निकलना भी मुहाल हो रहा है. गर्मी को मात देने के लिए दिल्ली सरकार का हीट एक्शन प्लान भी तैयार है. वहीं आज की बात करें तो अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 25 डिग्री के करीब रहने के आसार हैं. दिल्ली में गर्मी ने पिछले 3 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
बढ़ते तापमान से रहें सावधान
रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये इस सीज़न में औसत न्यूनतम तापमान से 4.3 डिग्री अधिक है. इससे पहले 2022 में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के पार चला गया था. वहीं रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. बढ़ते तापमान से दिल्ली वालों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ये गर्मी सिर्फ आपका पसीना ही नहीं बहाएगी बल्कि आपके सेहत को भी नुकसान पहुंचाएगी.
इससे आपको डिहाइड्रेशन, थकान, सिरदर्द और कमजोरी जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं. ऐसे में गर्मी में तेज लपट और झुलसा देने वाली गर्म हवाओं से बचाव करें.
सरकार का हीट एक्शन प्लान
दिल्लीवासियों को गर्मी से बचाने के लिए सरकार ने भी कमर कस ली है. ऐसे में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सरकार ने पानी की खास व्यवस्था की है. कल ही सीएम ने 1111 पानी के टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इतना ही नहीं इसके साथ हीट एक्शन प्लान भी तैयार किया है. ऐसे में भीषण गर्मी के दौरान दिल्ली में स्कूलों के समय में बदलाव किया जाएगा. दोपहर के समय कोई स्कूल नहीं चलेगा, और पानी के गैर जरूरी इस्तेमाल पर रोक लगाई जाएगी.
स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए लगातार बिजली आपूर्ति प्रदान की जाएगी. दिल्ली में जब अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से कम से कम 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो जाएगा तो रेड अलर्ट शुरू हो जाएगा. अगर अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो तो ऑरेंज अलर्ट जारी होगा. गरीब और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में पानी के पाउच उपलब्ध कराए जाएंगे.
हीट एक्शन प्लांट में निर्माण स्थलों, बस स्टॉप और अन्य सार्वजनिक स्थानों, विशेष रूप से गर्मी में रेलियों जैसे कार्यक्रम के दौरान ओआरएस देने की सिफारिश की गई है. रेड और ऑरेंज अलर्ट में मांगने पर झुग्गी झोपड़ियों में पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे. रैन बसेरे पूरे दिन खुले रहेंगे. मौसम है तो मिजाज़ बदलेगा ही, कभी ठंड तो कभी भीषण गर्मी, कभी सुहाना मौसम तो कभी पतझड़. ऐसे में ही सूरज की तपिश से बच कर रहिए, अपना ध्यान रखिए.