
राजधानी दिल्ली में 10 सितंबर को आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर कड़ी सुरक्षा है. जी-20 सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. आयोजन स्थल के साथ-साथ पुलिस राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर रही है. हम आपको यातायात से जुड़ी हर छोटी और बड़ी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं ताकि आवागमन में कोई परेशानी न हो.
रिंग रोड पर यहां-यहां के बीच बसें नहीं चलेंगी
रविवार को जी-20 समिट का दूसरा दिन है. इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक, कंट्रोल जोन-2 को कार्यान्वित कर दिया गया है. जिसके तहत अब रिंग रोड पर ISBT कश्मीरी गेट और सराय काले खां के बीच बसें नहीं चलेंगी. हालांकि रिंग रोड पर अन्य जगहों पर बसें चलेंगी. इसके अलावा रिंग रोड से दिल्ली की सीमाओं की तरफ भी बसें चलेंगी.
ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव
जी-20 समिट को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी अलर्ट में यात्रियों से आग्रह किया गया है कि एयरपोर्ट जाने के लिए धौला कुआं की बजाए राव तुला राम मार्ग से यात्रा करें. यह भी कहा गया है कि इन सभी व्यवस्थाओं के अलावा 8 सितंबर से लागू यातायात व्यवस्थाएं भी जारी रहेंगी.
राजघाट पर दोपहर बाद शुरू होगा आवागमन
महात्मा गांधी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित करने के बाद राष्ट्राध्यक्ष वहां से प्रगति मैदान के लिए निकलेंगे. राजघाट पर वीवीआइपी मूवमेंट होने के कारण इस इलाके में दोपहर तक आम लोगों का आवागमन प्रतिबंधित है. दोपहर एक बजे के बाद दिल्ली गेट, दरियागंज व रिंग रोड से आम लोग सफर कर पाएंगे.
8 सितंबर से हैं बंद ये इलाके
विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने आइटीओ, कमला मार्केट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, दरियागंज, चांदनी महल, दिल्ली गेट, विक्रम नगर, फिरोजशाह कोटला इलाके में स्थित सभी दुकानों को आठ सितंबर को ही बंद करवा दिया गया था. इन इलाकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.
Traffic Alert:
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 10, 2023
Controlled Zone 2 has been implemented and consequently buses will not operate on Ring Road between ISBT Kashmiri Gate and Sarai Kale Khan.
Buses will operate on remaining stretch of Ring Road and road network beyond Ring Road towards borders of Delhi.
अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति
डीटीसी की मुख्य महाप्रबंधक (जनसंपर्क) दुर्गेश नंदिनी वार्ष्णेय ने बताया कि भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर 10 सितंबर तक किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. मालवाहक वाहनों और बसों को छोड़कर सामान्य यातायात को रजोकरी बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी.
इसके अलावा यातायात को अनिवार्य रूप से एनएच-48 से रावतुला राम मार्ग-ओलोफ पाल्मे मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा. एनएच-48 पर धौला कुआं की ओर किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी. वहीं, अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. ऐसी सभी बसों का समापन रिंग रोड पर होगा. यात्रियों और बस चालक दल को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पर्याप्त संख्या में यातायात पर्यवेक्षक कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं.
हाई सिक्योरिटी व्यवस्था
दिल्ली में दुनिया भर के नेता और कई बड़े चेहरे जुटे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कई सड़कें यहां वीरान हैं और कई जगहों पर मोबाइल नेटवर्क बंद है. हाई सिक्योरिटी व्यवस्था पूरी नई दिल्ली में है. भारत मंडपम से लेकर दिल्ली में हर कोने-कोने पर पुलिस की कड़ी पहरेदारी है.
शहर को किया गया है नो-फ्लाई जोन घोषित
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शहर को नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल सिग्नल को जाम कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा का भी ख्याल रखाजा रहा है. दिल्ली में इस ऐतिहासिक समिट के दौरान यातायात व्यवस्था ना चरमराए इसे देखते हुए दिल्ली-एनसीआर के लिए विशेष ट्रैफिक प्रबंधन किया गया है. सात सितंबर की रात 9 बजे से ही अहम ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई है.