scorecardresearch

Delhi Election 2025: 3 जनवरी से PM Modi करेंगे दिल्ली में चुनाव प्रचार की शुरुआत, देंगे विकास की सौगात, क्या खत्म होगा BJP का 27 सालों का सूखा, समझिए चुनाव घोषणा से पहले प्रधानमंत्री के रैलियों की अहमियत

Delhi politics: पीएम मोदी दिल्ली में चुनाव प्रचार की शुरुआत शुक्रवार से करने जा रहे हैं. दिल्ली के लोगों को ढेर सारे सौगात देकर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के दांव को काउंटर करने का प्लान बीजेपी ने बनाया है. आइए जानते हैं कैसे?

Prime Minister Narendra Modi (File Photo: PTI) Prime Minister Narendra Modi (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • 3 जनवरी के बाद 5 जनवरी को पीएम मोदी दिल्ली में रैली को करेंगे संबोधित 

  • दिल्ली के लोगों को ढेर सारे सौगात देकर केजरीवाल को मात देने का है बीजेपी का प्लान

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) अगले महीने फरवरी में होने की संभावना है. उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अगले चार दिनों में दो रैलियां कर दिल्ली में बीजेपी के पक्ष में सियासी माहौल बनाने की रणनीति अपनाई है. इसे विधानसभा के चुनावी अभियान का आगाज माना जा रहा है. 

पीएम मोदी ( PM Modi) इस दौरान दिल्ली के लोगों को करोड़ों की सौगात देंगे. अब देखना है कि क्या इससे भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने का 27 सालों का सूखा खत्म हो पाएगा. दरअसल, सात बार दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव हो चुके हैं. इस बार 8वीं बार चुनाव होने जा रहे हैं. साल 1998 के बाद से बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर वापसी नहीं कर सकी है. इस तरह से 27 सालों से भारतीय जनता पार्टी सत्ता से दूर है. पीएम मोदी अब बीजेपी का सूखा खत्म करने की कवायद में हैं.

झुग्गियों की जगह फ्लैट किए जाएंगे अलॉट 
दिल्ली में चुनाव प्रचार की शुरुआत पीएम मोदी 3 जनवरी दिन शुक्रवार को करने जा रहे हैं. उस दिन अशोक विहार के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कई सारी सरकारी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी. खास तौर पर जेलर वाला बाग में झुग्गियों की जगह फ्लैट अलॉट किए जाएंगे. यहां पर 1675 फ्लैट का इन सीटू डेवलपमेंट किया गया है यानी जहां झुग्गियां थीं, वहीं फ्लैट बनाए गए हैं.

सम्बंधित ख़बरें

इन फ्लैट्स को स्वाभिमान अपार्टमेंट नाम दिया गया है. इसके अलावा वहीं से वह साउथ दिल्ली के नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और साथ ही साथ सरोजिनी नगर में सरकारी कर्मचारियों के लिए टाइप-II क्वार्टर की शुरुआत भी प्रधानमंत्री करेंगे. इसके अलावा नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज के आधारशिला के साथ-साथ द्वारका में नई सीबीएसई बिल्डिंग का उद्घाटन भी पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अशोक विहार से रखेंगे. इसके बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली रैली अशोक विहार के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे.

नेताओं को भीड़ जुटाने की सौंपी गई है जिम्मेदारी 
3 जनवरी के बाद 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा महत्वपूर्ण कार्यक्रम रोहिणी में रखा गया है. रोहिणी के जापानी पार्क में प्रधानमंत्री एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों को जोड़ने के लिए रिठाला से मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी जाएगी. रोहिणी की रविवार को होने वाली रैली ज्यादा बड़ी होगी और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 3 जनवरी और 5 जनवरी दोनों कार्यक्रम सरकारी कार्यक्रम है और उसके बाद कभी भी दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है.

आप के वोट बैंक पर बीजेपी की नजर
3 जनवरी को झुग्गी के बदले मकान देने के प्रोजेक्ट का शुभारंभ करके बीजेपी सीधे-सीधे आम आदमी पार्टी के मजबूत जग्गी वोट बैंक पर अपनी नजर गड़ाए हुए है. केंद्र सरकार ने इससे पहले राजेंद्र नगर के कठपुतली कॉलोनी और कालकाजी के गोविंदपुरी में भी जहां झुग्गी वही मकान की योजना के तहत झुग्गी वालों को मकान उपलब्ध करवाए हैं.

उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार के आसपास कई सारे इलाके ऐसे हैं, जहां झुग्गियों में रहने वालों की आबादी काफी ज्यादा है. वजीरपुर, मॉडल टाऊन, शालीमार बाग और त्रिनगर जैसे विधानसभा क्षेत्र चांदनी चौक लोकसभा का हिस्सा हैं, जहां पर झुग्गी वालों की आबादी काफी अधिक है. चांदनी चौक लगातार भाजपा का गढ़ रहा है लेकिन पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी ने इस लोकसभा में बीजेपी को धूल चटाई है. इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री की पहली रैली इसी इलाके में रखी गई है ताकि आम आदमी पार्टी को इस बार चुनौती दी जा सके.

ग्रामीण वोट बैंक को अपने पक्ष में करने की कोशिश
प्रधानमंत्री की दूसरी रैली 5 जनवरी को रोहिणी इलाके में रखी गई है, जो नॉर्थवेस्ट लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. रोहिणी में पिछले दो बार आम आदमी पार्टी की लहर में भी बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता ने जीत हासिल की थी इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से जीत का संदेश देना चाहते हैं.

खास तौर पर यहां से नजर ग्रामीण वोट बैंक पर रहेगी. ग्रामीण इलाकों में आम आदमी पार्टी ने पिछले दो विधानसभा चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन किया है लेकिन इस बार बीजेपी दिल्ली के गांवों में भी आम आदमी पार्टी को पटखनी देने की कोशिश कर रही है. बीजेपी अब ग्रामीण इलाकों को मेट्रो रेल से जोड़कर इस इलाके की एक बड़ी मांग को पूरा करने का वादा करेगी. अभी हाल में ही पड़ोसी हरियाणा में बीजेपी को एक बड़ी जीत हासिल हुई है इसलिए पार्टी को उम्मीद है कि उसका असर दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में भी इन चुनावों में पड़ेगा.