
दिल्ली में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिल्ली में और भी ठंड बढ़ सकती है. दिल्ली का तापमान जहां एक हफ्ते 32 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं अब यह घटकर 18 से 20 डिग्री तक आ गया है. न्यूनतम तापमान भी सात से आठ डिग्री तक नीचे गया है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और ठंडी हवाओं का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं आ रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली में और भी ठंड बढ़ सकती है. 10 और 11 मार्च को दिल्ली में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद ठंड और बढ़ सकती है.
दिल्ली की आबोहवा हुई साफ-सुथरी
दिल्ली की आबोहवा भी साफ सुथरी हो गई है. ठंडी हवाओं के कारण प्रदूषण का स्तर कम हो गया है और लोगों को सांस लेने में राहत मिली है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम की आंख मिचोली जारी है. करीब एक हफ्ते पहले दिन में धूप में तपिश महसूस होने लगी थी, लेकिन फिर अचानक मौसम बदला और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी दिखने लगा.
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंडी हवाओं का असर कुछ कम हो जाएगा, जिसके बाद गर्मी का मौसम अपने तेवर दिखाने लगेगा. दिल्ली में मौसम का यह बदलाव कोई छोटा-मोटा नहीं है, बल्कि मैक्सिमॅम टेम्परेचर जो 32 डिग्री पहुंच गया था वो घटकर 18 से 20 डिग्री तक आ गया है.मिनिमम टेम्परेचर भी सात से आठ डिग्री तक नीचे गया है.