दिल्ली में मानसून अभी पूरी तरह से मेहरबान नहीं हुआ है. दिल्ली वालों को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है. और ये इंतजार आज पूरा हो सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को भारी बारिश की आशंका जताई है. ऑरेंज अलर्ट के साथ भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गई है. आज आसमान में बादल छाए रहने और भारी बारिश के कारण अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
30 जून को हुई थी मानसून की पहली बारिश
दिल्ली में मानसून की पहली बारिश 30 जून की सुबह हुई थी, जिससे भीषण गर्मी से काफी राहत मिली थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में 6 जुलाई और 7 जुलाई को अच्छी बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान बढ़कर 31 डिग्री तक जा सकता है. 8 जुलाई को भी मौसम इसी तरह का बना रहेगा. वहीं 9 और 10 जुलाई को बूंदाबांदी की ही संभावना है. राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रफ्तार पकड़ी
मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश लगातार जारी है. मंगलवार को मुंबई में बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा. कई जगह पानी भर गया. इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल सहित कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. राजस्थान के कई इलाकों में मानसूनी बारिश का दौर इस सप्ताहांत तक जारी रहने का अनुमान है. देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मंगलवार से रफ्तार पकड़ी है. ऐसे में पश्चिमी तटीय इलाके, उत्तर और मध्य भारत में मानसून अगले पांच दिनों तक सक्रिय रहेगा. स्काईमेट के अनुसार 6 जुलाई को कुछ जगहों पर 100 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है.