
दिल्ली में दिन का तापमान बढ़ने लगा है. आमतौर पर जनवरी महीने में दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से कम ही रहता है लेकिन इस बार तो जनवरी में अधिकतम तापमान 26°C तक पहले ही पहुंच चुका है. हालांकि पिछले दिनों न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट देखने को जरूर मिली लेकिन सुबह का टेंपरेचर भी कई बार इस महीने 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया. सवाल ये है कि क्या ऐसा होना सामान्य घटना है या विशेष परिस्थितियों की वजह से ऐसा उलटफेर हो रहा है.
शुष्क पछुआ यानि वेस्टरली हवाएं बढ़ा रहीं हैं दिन का तापमान
दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों में तेज पछुआ हवाएं चल रही है. इन हवाओं की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे थोड़ी ज्यादा रह रही है. यह हवाएं नमी के साथ नहीं बल्कि शुष्क हैं. आमतौर पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ हवाओं में आद्रता लेकर आता है. लेकिन सिस्टम के जाने के बाद पिछले कुछ दिनों से हवाएं काफी ड्राई हो गई है. जब हवा में नमी नहीं होती है तो पानी के कण सूरज से आने वाले विकिरण को सोख नहीं पाते हैं. ऐसी स्थिति में तापमान बढ़ने लगता है.
तापमान बढ़ने के लिए जिम्मेदार होता है शीतोष्म
एडियाबेटिक सिस्टम भी उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों का तापमान बढ़ाता है. दरअसल, ये सिस्टम तब पैदा होता है जब हवा दो लेयर यानि विंडवर्ड साइड और लीवर्ड साइड में बहती है. हिमालय की विंडवर्ड साइड यानी उत्तरी तरफ हवा ऊंचाई पर जाती है और ठंडी होती है, जिससे बादल बनते हैं और बारिश या फिर बर्फबारी होती है. जब यही हवा हिमालय के दक्षिणी ढलान (लीवर्ड साइड) पर नीचे आती है, तो वह एडियाबेटिक रूप से गर्म हो जाती है. इसका मतलब है कि उत्तरी भारत के मैदानों में, जो हिमालय के दक्षिण में स्थित हैं, वायु में नमी कम हो जाती है क्योंकि अधिकतर नमी पहाड़ों पर ही बारिश के रूप में गिर चुकी होती है. इससे यहाँ का वातावरण शुष्क हो जाता है, और तापमान बढ़ जाता है.
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से भी तापमान में होता है उतार चढ़ाव
आमतौर पर जब पहाड़ों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होता है तो सामान्य तौर पर मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ता है. आने वाले कुछ दिनों में तो बैक टू बैक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तरी भारत में सक्रिय होने वाले हैं. पहले वेस्टर्न डिस्टरबेंस 29 जनवरी को तो दूसरा 1 फरवरी को एक्टिव होगा. इसकी वजह से मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है और बादल भी छाए रहेंगे. इसलिए मौसम विभाग अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी का अंदेशा जता रहा है.
कुल मिलाकर मौसम की परिस्थितियों इस और इशारा कर रही है कि सर्दियों खत्म होने वाली है और बसंत ऋतु की दस्तक शुरू हो गई है. फिलहाल सर्दियां पूरी तरीके से गई तो नहीं है लेकिन संकेत मिल रहे हैं की आने वाले दिनों में तापमान ऊपर की ओर जा सकता है.