scorecardresearch

दो महीने बाद 6 मार्च को यात्रियों की सुविधा के लिए खुल जाएगा आश्रम फ्लाईओवर, नोएडा-दिल्ली के जाम से मिलेगी राहत

दिल्ली को यूपी के नोएडा से जोड़ने वाला आश्रम फ्लाईओवर 6 मार्च से खुलने जा रहा है. इससे लोगों को जाम से राहत मिलने वाली है. आश्रम फ्लाईओवर को सड़क निर्माण की वजह से 45 दिन के लिए बंद किया गया था.

Ashram Flyover Ashram Flyover

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि आश्रम-डीएनडी फ्लाईओवर दो महीने के बाद 6 मार्च (सोमवार) से यात्रियों के लिए फिर से खुल जाएगा. फ्लाईओवर यात्रियों को आश्रम चौक और डीएनडी के बीच तीन ट्रैफिक लाइटों को बायपास करने की अनुमति देगा, जिससे वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी. 1 जनवरी, 2023 से आश्रम फ्लाईओवर और नई दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (डीएनडी) फ्लाईओवर के बीच कनेक्टिंग रोड के निर्माण के कारण आश्रम फ्लाईओवर रोड के दोनों कैरिजवे को बंद कर दिया था.

इन लोगों की होगी मदद
1.5 किलोमीटर लंबा आश्रम फ्लाईओवर दक्षिण दिल्ली को उत्तर प्रदेश में नोएडा से जोड़ता है. आश्रम चौक दक्षिण और मध्य दिल्ली के साथ-साथ फरीदाबाद के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है. जंक्शन मथुरा रोड और रिंग रोड (लाजपत नगर को सराय काले खां के साथ-साथ डीएनडी फ्लाईओवर) को जोड़ता है. एक बार फ्लाईओवर पूरा हो जाने के बाद, यह नोएडा और दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत प्रदान करेगा.

फ्लाईओवर का उद्घाटन 6 मार्च को होगा इससे पहले दो बार इसका उद्धाटन होने की डेट तय हुई थी जोकि बाद में टल गई. महत्वपूर्ण फ्लाईओवर को मंगलवार को जनता के लिए फिर से खोलना था, लेकिन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था.फ्लाईओवर एक्सटेंशन को मंगलवार (28 फरवरी) को जनता के लिए खोल दिया जाना था और मुख्यमंत्री कार्यालय से तारीख मिल गई थी. लेकिन हाल के घटनाक्रमों के आलोक में, हमें अब उनके कार्यालय से नई तारीख लेनी होगी. काम पर फ्लाईओवर का विस्तार पूरा हो गया है.

पहले लगता था जाम
वर्तमान में नोएडा और गाजियाबाद से दक्षिण दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों को डीएनडी लूप से आश्रम चौराहे तक आने-जाने में जाम से जूझना पड़ता है. प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद जून 2020 में फ्लाईओवर एक्सटेंशन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. परियोजना की कुल लागत 128.25 करोड़ रुपये है जबकि रैंप सहित फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1,425 मीटर है.