scorecardresearch

जल्द जाम मुक्त होगा आश्रम, इस महीने पूरा हो जाएगा फ्लाईओवर का काम, लाखों नोएडा और दिल्ली के बीच आने-जाने वाले वाहनों को होगा आराम 

दिल्ली का आश्रम जल्द ही जाम मुक्त होने वाला है. इस महीने फ्लाईओवर का काम पूरा हो जाएगा. इससे नोएडा और दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लाखों वाहनों को आराम होगा. 

ट्रैफिक से मिलेगा निजात ट्रैफिक से मिलेगा निजात
हाइलाइट्स
  • रोड पर वाहनों का लोड बहुत ज्यादा है 

  • जून में हुआ था इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू

दिल्ली के आश्रम और उसके आस-पास के इलाके जल्द ही जाम मुक्त हो जाएंगे. यहां चल रहा आश्रम फ्लाईओवर का विस्तार कार्य इस माह पूरा हो जाएगा. इसके बनने से आश्रम चौक और डीएनडी के बीच की 3 रेड लाइट कम हो जाएंगी जिससे वाहनों का आवागमन सुगम हो जाएगा. गुरुवार को उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका ऑन-साईट निरीक्षण कर निर्माण कार्यों के प्रगति की जांच की व इंजीनियरों को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. मनीष सिसोदिया ने कहा कि इतनी व्यस्त सड़क के बीचों-बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम था लेकिन हमारे पीडब्ल्यूडी इंजीनियर ने इसे संभव कर दिखाया. उन्होंने कहा कि आश्रम फ्लाईओवर विस्तार का निर्माण कार्य इस माह पूरा कर जनता को समर्पित करेंगे. इस फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.

रोड पर वाहनों का लोड बहुत ज्यादा है 

इंजिनियरों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को निरीक्षण के दौरान बताया कि इस रोड पर वाहनों का लोड बहुत ज्यादा है जिस कारण उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इंजिनियरों ने बताया कि फ्लाईओवर के सभी पिलर खड़े किए जा चुके है और अब यहां उनपर सभी 146 गर्डर भी डाले जा चुके हैं. साथ ही नए और पुराने फ्लाईओवर को कनेक्ट करने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. इंजीनियरों ने बताया कि फ्लाईओवर का 95% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है और अभी इसपर कारपेटिंग का कार्य जारी है जो जल्द पूरा हो जायेगा. इसके बाद फ्लाईओवर को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जायेगा.

इंजीनियरों ने बताया कि फ्लाईओवर के साथ-साथ उसके नीचे की सड़क की रिकारपेटिंग और उसके सौन्दर्यकरण का काम किया जायेगा साथ ही फूटपाथ को भी रिपेयर किया जाएगा.

जनता के लिए कब खुलेगा? 

मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आश्रम के इस पूरे रोड स्ट्रेच पर ट्रैफिक की काफी समस्या होती है. ऐसे में इस फ्लाईओवर विस्तार के पूरा हो जाने के बाद यहां से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगा. उन्होंने कहा कि और इस रोड पर भारी ट्रैफिक होने और ट्रैफिक रोकने की इजाजत न होने के बावजूद रोड के बीचो-बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम था. यह बेहद मुश्किल भरा काम था लेकिन हमारे इंजीनियरों ने संभव कर दिखाया और अब इसी महीने निर्माण कार्य पूरा होने के बाद हम जनता को यह फ्लाईओवर समर्पित कर देंगे.

जून में हुआ था इस प्रोजेक्ट पर काम 

बता दें, इस परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाईओवर विस्तार का निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू हुआ था. लेकिन उसके बाद कोरोना व लॉकडाउन तथा प्रदूषण के दौरान निर्माण गतिविधियों के बंद रहने के कारण लंबे समय तक फ्लाईओवर के विस्तार का कार्य रुका रहा तथा यहां निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक पुलिस से भी 1 साल में इजाजत मिली जिससे निर्माण कार्य की गति धीमी रही.

गौरतलब है कि फ्लाईओवर विस्तार का कार्य पूरा होने के बाद इससे आश्रम चौराहे और आसपास के इलाके में ट्रैफिक को कम करने में मदद मिलेगी. इस फ्लाइओवर का काम पूरा होने के बाद नोएडा के साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.

अभी लोगों को करना पड़ता है जाम का सामना 

वर्तमान में नोएडा व गाजियाबाद से दक्षिणी दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों को डीएनडी लूप से आश्रम चौराहे तक जाने के लिए जाम से जूझना पड़ता है. लेकिन फ्लाईओवर के पूरा होने के बाद लोगों को इस जाम से मुक्ति मिलेगी. अभी वाहनों को किलोकरी से सड़क पार करने के लिए काफी लम्बा रूट लेना होता है लेकिन फ्लाईओवर के बनने के बाद किलोकरी से रिंग रोड पर केवल डेढ़ सौ मीटर चलने के बाद यू-टर्न लेकर वाहन चालक सड़क पार कर सकेंगे और  महारानी बाग या दक्षिणी दिल्ली की ओर जा सकेंगे. इसी तरह महारानी बाग से सराय काले खां, नोएडा, आईटीओ और गाजियाबाद जाने वाले वाहनों को लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. यहां पैदल यात्रियों के लिए सब-वे का निर्माण भी किया जा रहा है.