scorecardresearch

यूपी के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप, सरकार ने उठाए ये जरूरी कदम

डेंगू से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश में तमाम जरूरी उपाय किये जा रहे हैं. राज्य के कई जिलों में डेंगू के मामलों में इजाफे के बाद योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता बढ़ाने और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं, नहीं आम लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

यूपी के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप यूपी के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप
हाइलाइट्स
  • डेंगू रोकने के लिए बरतें ये सावधानियां

  • यूपी प्रशासन ले रही जरूरी फैसले

डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सतर्कता और सावधानी बढ़ा दी गई है. शहर-शहर अस्पतालों में अलग से डेंगू वार्ड तैयार किये गए हैं, जहां मरीजों को भर्ती करके उनका इलाज किया जा रहा है. डेंगू के रोकथाम और बचाव के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के साथ अहम बैठक में खासतौर से निर्देश दिए है. 

डेंगू रोकने के लिए बरतें ये सावधानियां
स्वास्थ्य विभाग को डेंगू को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है. डेंगू की रोकथाम के लिए हर जरूरी उपाय किया जाए. अस्पतालों में बेड और दवाओं समेत अन्य जरूरी सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए. मरीजों का समय पर इलाज सुनिश्चित हो. डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए भी कहा गया. अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रकोप पर भी निगरानी रखी जाए. साथ ही साथ, कोविड और दूसरी बीमारियों के टीकाकरण पर भी जोर दिया गया है. खासतौर से इस बात पर ध्यान रखा जाए कि हर बच्चे का टीकाकरण हो.

यूपी प्रशासन ले रही जरूरी फैसले
प्रशासन का दावा है कि जिन इलाकों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, वहां सफाई पर खास ध्यान दिया जा रहा है, डेंगू का लार्वा बनने से रोकने के लिए दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही मच्छर भगाने के लिए फॉगिंग भी की जा रही है. वहीं, डेंगू से बचाव के लिए आम लोगों को सलाह दी जा रही है कि वो घरों के आसपास पानी जमा नहीं होने दें. घरों की छतों पर कबाड़, टायर वगैरह नहीं रखें, जहां पानी जमा हो सकता है. आसपास सफाई का खास ध्यान रखें. पूरी बाजू की शर्ट और पैंट पहनें. मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. मच्छर भगाने के लिए अगरबत्ती, क्रीम का उपयोग करें. वाटर कूलर, कंटेनरों का पानी बदलते रहें. पानी की टंकियों के ढक्कन अच्छी तरह बंद रखें. खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखें ताकि बाहर से मच्छर नहीं आ सकें. खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगाएं. सुबह-शाम ऐसी जगहों पर जाने से बचें, जहां मच्छरों का खतरा हो.

यूपी के इन जिलों में बढ़ रहा है डेंगू
उत्तर प्रदेश में मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज से लेकर बहुत से जिलों में इस बार पिछले साल के मुकाबले डेंगू के ज्यादा मामले मिल रहे हैं. साथ ही साथ मलेरिया के भी मरीज मिलने लगे हैं, लिहाजा लोगों की परेशानी बढ़ रही है, तो प्रशासन की भी चिंता लाजिमी है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही हालात पर काबू पा लिया जाएगा. लेकिन, इसके लिए आम लोगों को भी अपनी ओर से बचाव के इंतजाम पर ध्यान देना होगा.