
सड़कों पर घना कोहरा है, विजिबिलिटी न के बराबर है. ये हालात राजधानी दिल्ली के हैं. न सिर्फ दिल्ली बल्कि, पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही शीतलहर का भी असर देखा जा रहा है.
धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली
शुक्रवार सुबह-सबेरे दिल्ली-NCR कोहरे और धुंध की चादर में लिपटी नजर आई. कुछ जगहों पर विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही. ऐसे में दिन के उजाले में भी अंधेरा छाया रहा और सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं.
दिल्ली-NCR का कोई भी कोना हो हालात हर जगह एक जैसे ही नजर आए. चारो ओर घने कोहरे का पहरा था. कोहरे के साथ-साथ दिल्ली में अब गलन भी बढ़ने लगी है. ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग अलाव का भी सहारा ले रहे हैं.
मौसम विभाग ने किया सचेत
मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और बताया है कि, अगले कुछ दिनों तक हालात यू हीं बने रहेंगे. यानी दिल्ली-NCR के लोगों को फिलहाल घने कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है.
कोहरे के साथ-साथ दिल्ली-NCR में पारा भी लगातार लुढ़कता जा रहा है. शुक्रवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का मानना है कि, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के साथ-साथ 6 जनवरी को बारिश भी हो सकती है.
कुल मिलाकर दिल्लीवासियों को फिलहाल ठंड और घने कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे. ऐसे में जरूरी है कि, सड़कों पर गाड़ियां चलाते वक्त बेहद सावधानी बरतें. और सेहत का खास ख्याल रखें.