scorecardresearch

देवघर एम्स अस्पताल हुआ कैशलेस, अब प्रीपेड कार्ड से पेमेंट करेंगे मरीज

मरीज जब रजिस्ट्रेशन कराएंगे उसी समय उन्हें प्रीपेड कार्ड दिया जाएगा. इसमें एक निश्चित अमाउंट रहेगी. जिसमें से इलाज की पेमेंट होगी. इसके बाद जो भी अमाउंट बचेगा या घटेगा तो फिर से रिचार्ज होगा. अगर अमाउंट बच जाएगा तो यह पैसा मरीज को वापस कर दिया जाएगा. 

AIIMS Deoghar (Photo: Deepak Kumar) AIIMS Deoghar (Photo: Deepak Kumar)
हाइलाइट्स
  • देवघर एम्स अस्पताल में होगा कैशलेस इलाज

  • मरीजों को मिलेगा प्रीपेड कार्ड

देवघर के देवीपुर में स्थित एम्स अस्पताल में अब सभी तरह को इलाज कैशलेश होगा. यह के भारत का पहला अस्पताल है जहां प्रीपेड कार्ड के माध्यम से इलाज किया जाएगा. इस बात की जानकारी देवघर एम्स के डायरेक्टर, सौरभ वासने ने दी. 

उन्होंने बताया कि कैशलेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है. साथ ही, इससे मरीजों को समय की बचत होगी. उन्होंने कहा कि मरीज जब इलाज कराने जाते हैं तो उन्हें काउंटर में पेमेंट करने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है. 

अब कैशलेस हो जाने के कारण मरीजों को अगर कहीं पेमेंट करना होगा तो सीधा कार्ड के माध्यम से ले लिया जाएगा. इसके लिए एक सिस्टम बनाया गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से यह सुविधा शूरू की गई है. 

मरीजों को मिलेगा प्रीपेड कार्ड:

मरीज जब रजिस्ट्रेशन कराएंगे उसी समय उन्हें प्रीपेड कार्ड दिया जाएगा. इसमें एक निश्चित अमाउंट रहेगी. जिसमें से इलाज की पेमेंट होगी. इसके बाद जो भी अमाउंट बचेगा या घटेगा तो फिर से रिचार्ज होगा. अगर अमाउंट बच जाएगा तो यह पैसा मरीज को वापस कर दिया जाएगा. 

साथ ही, बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से देवघर एम्स को एक बस भी दी गई हैं. देवघर एम्स और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच एक एमओयू साइन किया गया है. 

(देवघर से शैलेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट)