scorecardresearch

द‍िल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के ल‍िए खुशखबरी! अब तकनीकी खराबी आने पर नहीं करना पड़ेगा इंतज़ार

अक्सर दिल्ली मेट्रो में तकनीकी खराबी आने के कारण मेट्रो की कई लाइनों में सेवा बाधित हो जाती है. इस कारण मेट्रो से ट्रैवल करने वाले यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन डीएमआरसी ने इसका भी हल ढूंढ निकाला है.

Delhi Metro Delhi Metro
हाइलाइट्स
  • ट्रेनों को बेहतर तरीके से ऑपरेट करने की योजना

  • मेट्रो के 26 स्टेशनों का किया गया है चुनाव

  • ओएचई फेल होने पर होती थी यात्र‍ियों को परेशानी 

दिल्ली मेट्रो में ट्रैवल करने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) एक गुड न्यूज़ लेकर आया है. डीएमआरसी के इस ऐलान के बाद लाखों यात्रियों को मेट्रो की तकनीकी खराबी के कारण असुविधा नहीं झेलनी पड़ेगी. मेट्रो में आए दिन तकनीकी खराबी की प्रॉब्लम यात्रियों की परेशानियों का सबब बनती हैं. लेकिन, अब डीएमआरसी ने यात्रियों को इस परेशानी से बचाने के लिए नई तकनीक की मदद लेने का फैसला लिया है. ट्रेनों को बेहतर तरीके से ऑपरेट करने के लिए 26 जगहों पर नए स्विचिंग पोस्ट बनाए जा रहे हैं. ये  ट्रेनों के संचालन में काफी मददगार साबित होंगे.

 26 स्टेशनों का किया गया है चुनाव 

इनकी सहायता से किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत आने पर भी मेट्रो सेवा अबाधित रहेगी. खासकर ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम (ओएचई) के फेल हो जाने के बाद भी यह मेट्रो परिचालन जारी रखने में यह कारगर साबित होगा. डीएमआरसी ने इसके लिए 26 स्टेशनों का चुनाव किया है. इंद्रलोक, रिठाला, सिविल लाइंस, जहांगीरपुरी,  बाराखंभा रोड, जनकपुरी वेस्ट और तिलक नगर जैसे स्टेशनों पर काम शुरू हो गए हैं. 

ओएचई फेल होने पर होती थी परेशानी 

डीएमआरसी के अनुसार जब ओएचई फेल हो जाता है तो मेट्रो लाइन के एक बड़े हिस्से में पैसेंजर सर्विस रुक जाती है. इस कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे कई स्टेशनों की सेवा प्रभावित हो जाती है. इन स्टेशनों पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता था. इसी समस्या को दूर करने के लिए अब रेड लाइन, यलो लाइन और ब्लू लाइन के कई स्टेशनों पर नए स्विचिंग स्टेशन लगने वाले हैं.