गुजरात के अहमदाबाद में लगभग तीन दशक बाद एक बार से डबल डेकर बस की सुविधा यात्री उठा सकेंगे. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में राज्य सरकार ने गिफ्ट सिटी में डबल डेकर बसें चलाने का ऐलान किया था. जिसके बाद अब अहमदाबाद में भी इसे शुरू किया गया है. अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (AMTS) ने साल 1990 में डबल डेकर बस सेवा बंद कर दी थी. अब करीब 33 साल बाद अहमदाबाद में यह सेवा शुरू हुई है. शनिवार को डबल डेकर इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा का शुभारंभ महापौर प्रतिभा जैन ने किया. इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे.
जल्द दूसरे रूटों पर शुरू की जाएगी सेवा
अहमदाबाद नगर निगम की ओर से चलाई जा रही यह बस अभी अहमदाबाद के वासणा से चांदखेड़ा के बीच चलेगी. आनेवाले दिनों में इस बस समेत 7 नई डबल डेकर बस को AMTS में जोड़ा जाना है. इन डबल डेकर बसों के लिए ऐसे रूट पसंद किए जा रहे है जिन पर कोई फ्लाइओवर या अंडरपास न आता हो. डबल डेकर बस में सवारी के दौरान पैसेंजर को अभी वही चार्ज चुकाना होगा, जो अभी चलाई जाने वाली अन्य सामान्य बसों में चुकाना पड़ता है. इस एक बस के बाद जल्द ही अन्य बसों को दूसर रूटों पर शुरू किया जाएगा.
एक बार चार्ज होने पर इतनी किमी की दूरी करेगी तय
एक बार चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक यह डबल डेकर बस चलेगी. इस बस में एसी की सुविधा उपलब्ध है. सीसीटीवी से लैस इस डबल डेकर बस में 65 पैसेंजर को बैठाने की क्षमता होगी. नीचे की तरफ 29 और ऊपर की तरफ 36 पैसेंजर इस बस में सवारी कर सकेंगे. तमाम सीट के पास पैसेंजर अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकें उसके लिए चार्जिंग प्वाइंट भी उपलब्ध करवाया गया है. बस में पढ़ने के लिए रोशनी और आरामदायक सीट है. बस की 900 मिमी फर्श की ऊंचाई, 4750 मिमी ऊंचाई, 9800 मिमी लंबाई, 2600 मिमी चौड़ाई है. बस के दरवाजे बंद होने के बाद ही बस चलनी शुरू होगी. बस रुकने के बाद ही इसके दरवाजे खुलेंगे.
(अतुल तिवारी की रिपोर्ट)