रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान (DRDO) ने एक और कमाल कर दिखाया है. बेंगलुरु में कुल 45 दिनों में डीआरडीओ ने 7 मंजिला इमारत बनाकर तैयार कर दी है. गुरुवार को इस बिल्डिंग का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है. बता दें, इस बिल्डिंग में भारत के सबसे एडवांस जेट को बनाया जायेगा. ये कमाल संस्थान ने हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की मदद से किया है.
कुल 45 दिन में बना दी 7 मंजिला इमारत
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने उद्घाटन करते हुए बताया कि इस 7 मंजिला इमारत का इस्तेमाल 5th जेनरेशन के मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के रिसर्च एंड डेवेलपमेंट फैसिलिटी के तौर पर किया जाएगा. इस बिल्डिंग में एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट इस एयरक्राफ्ट फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम के लिए एवियोनिक्स को डेवलप करेगा.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के जरिए इस बहु-मंजिली बिल्डिंग को बनाया गया है. इसे बनाने में कुल 45 दिनों का समय लगा है.
देश में पहली बार हुआ है ऐसा रिकॉर्ड कायम
बिल्डिंग में एडवांस फाइटर जेट्स और एयरक्राफ्ट फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम (एफसीएस) के लिए एवियोनिक्स डेवलपमेंट की सुविधा भी दी जाएगी. गौरतलब है कि इसका निर्माण कार्य 1 फरवरी से शुरू हुआ था. प्रोजेक्ट की आधारशिला 22 नवंबर, 2021 को रखी गई थी. इतने कम समय में पहली बार ऐसी कोई बिल्डिंग बनाई गई. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
गौरतलब है कि भारत अपने डिफेंस सिस्टम पर काफी खर्चा करता है. इसे और मजबूत बनाने के लिए अब हम 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स विकसित करने पर काम कर रहे हैं. इसके लिए एएमसीए प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है.