scorecardresearch

Air Pollution: रविवार को दिल्ली में सांस लेना हुआ दूभर, Atishi ने X पर जारी किए आदेश.. छात्र लेंगे अब School की Online Classes

रविवार को दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया, जिसके बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री को आदेश देने पड़े. उन्होंने अपना आदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दिया. जिसमें कहा गया कि स्कूलों में पढ़ाई अब ऑनलाइन होगी.

इस बार वायु प्रदूषण अपने चरम पर है. रविवार को दिल्ली समेत चार शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. जहां एक तरफ AQI 400 पार दर्ज किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की मुख्यमंत्री ने एक बड़ी सूचना की घोषणा रविवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की. 

क्या कहा एक्स पर?
उन्होंने कहा है कि आज (सोमवार) से दिल्ली-एनसीआर में GRAP (Graded Response Action Plan) की स्टेज-4 को सुबह 8 बजे से लागू किया जाएगा. इसमें विशेष तौर पर क्लास 10वीं और 12वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा. यह निर्देश अगले आदेश तक लागू रहेगा.

किन-किन चीज़ों पर लगेगा बैन?
GRAP की स्टेज-4 लागू होने के बाद ट्रकों की एंट्री और निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगेगा. इस स्टेज में केवल जरूरी समान वाले ट्रक या इलेक्टिक, सीएनजी और बीएस-6 डीजल श्रेणी के वाहनों पर प्रतिबंध नहीं लगेगा. दिल्ली में रजिस्टर्ड बीएस-4 या उससे पुराने डीजल के छोटे व बड़े कमर्शियल वाहन बैन होंगे. साथ ही सभी हाइवे, रोड, फ्लाईओवर आदि जैसे निर्माण कार्य बंद रहेंगे.

ऐसी भी सलाह दी गई है कि दफ्तरों के 50 फीसद कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दी जाए. घर से काम करने की सुविधा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी मिल सकती है. ऐसी भी संभावना है कि राज्य सरकार कॉलेजों को कुछ समय के लिए बंद कर दे. साथ ही गैर-जरूरी समान वाले वाहनों को सीमित कर दे. इसके अलावा ऑड-ईवन वाली पॉलिसी एक बार फिर देखने को मिले.

सम्बंधित ख़बरें

कैसे तय होती है GRAP की स्टेज?
GRAP की स्टेज को चार भागों में बांटा गया है. स्टेज-1 जब AQI 201-300 के बीच हो. स्टेज-2 जब AQI 301 से 400 के बीच हो. स्टेज-3 जब AQI 401 से 450 के बीच हो. स्टेज-4 जब AQI 450 पार कर जाए. रविवार को दिल्ली में AQI सबसे पहले 441 पर रिकॉर्ड किया गया. जो धीरे-धीरे बढ़ा और 447, 452, 457 तक पहुंच गया.