प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त लेने के लिए अब किसानों को ई-केवाईसी करानी होगी. जल्द ही मोदी सरकार 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को होली का तोहफा देने जा रही है. ऐसे में किसानों को पहले से ही ई-केवाईसी कराना जरूरी होगा. आप दो मिनट में अपने मोबाइल या लैपटॉप से केवाईसी कर सकते हैं.
बता दें कि, पीएम किसान सम्मान निधि के तह केंद्र सरकार हर साल 6000 रुपये 2000-2000 की तीन किस्तों में किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करती है. इसमें से 10 किश्त जारी की जा चुकी हैं. अगर आप अपनी किस्त बिना किसी रूकावट पाना चाहते हैं तो आप भी 31 मार्च से पहले केवाईसी करा लें, जिससे आपको बाद में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.
ऐसे करें ई-केवाईसी
अब आपका आधार लिंक हो जाएगा और डिटेल्स भी अपडेट हो जाएंगी. अगर कोई एरर दिखे तो सीएससी सेंटर्स में जाकर अपना बायोमेट्रिक अपडेट करवा लें.
देश के 12.48 करोड़ से अधिक किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं. 10वीं किस्त समेत दिसंबर-मार्च की किस्त अभी 31 मार्च बचे हुए लाभार्थियों के खातों में आती रहेगी.
ये भी पढ़ें: