आपने तरह-तरह के गेम और क्विज शो में भाग लेकर कई बार इनाम जीता होगा. ऐसे बहुत से क्विज शो ऑनलाइन, ऑफलाइन आयोजित किए जाते हैं और उनमें जीतने वालों को तरह-तरह के आकर्षक इनाम भी दिए जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सवालों के सही जवाब देकर रिक्शा की फ्री राइड ली है? जी हां, कोलकाता में एक रिक्शा चालक कुछ ऐसा ही ऑफर लेकर आया है.
एक फेसबुक यूजर ने पश्चिम बंगाल में एक ई-रिक्शा चालक के साथ हुई उनकी दिलचस्प बातचीत के बारे में बताया है, जिसे पढ़ने के बाद आपको भी हैरानी होगी. दरअसल,पश्चिम बंगाल के लिलुआ के रहने वाले संकलन सरकार ने एक फेसबुक पोस्ट में पूरी घटना बताई. उन्होंने लिखा, 'आज मैं लिलुआ में सबसे दिलचस्प लोगों में से एक से मिला हूं. हम उनके बैटरी से चलने वाले ई-रिक्शा पर रंगोली मॉल जा रहे थे, तभी अचानक उसने मुड़कर हमसे पूछा, 'अगर आप 15 सामान्य ज्ञान के सवालों के जवाब दे सकते हैं तो मैं आपसे किराया नहीं लूंगा.' उसके बाद मैंने कहा, किराया तो वैसे भी दे दूंगा लेकिन चलो तुम्हारे सवालों को सुनते हैं.
अगली कुछ पंक्तियों में उन्होंने उन सवालों के बारे में बात की जो ड्राइवर ने उनसे पूछे थे और सरकार ने उनका जवाब कैसे दिया. पोस्ट में, उन्होंने यह भी बताया कि कैसे पैसों की तंगी के कारण स्कूल छोड़ने के बावजूद ड्राइवर ने पढ़ने के लिए अपने प्यार को जिंदा रखा. उसका पहला सवाल था, 'जन गण मन अधिनायक किसने लिखा? उसका अगला सवाल था, 'पश्चिम बंगाल का पहला सीएम कौन था? श्रीदेवी के जन्मतिथि से लेकर दुनिया के पहले टेस्ट-ट्यूब बेबी तक, हमने विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर किया. मैंने भी उससे एक या दो सवाल पूछा और उसने सभी का जवाब दिया.
उसके बाद रिक्शे वाले ने अपने बारे में बताते हुए कहा, 'आर्थिक मजबूरी ने मुझे कक्षा 6 के बाद स्कूल छोड़ने पर मजबूर कर दिया, लेकिन मैं इन चीजों को रात 2 बजे तक रोज पढ़ता रहता हूं.' इस रिक्शेवाले का नाम सुरंजन करमाकर है. 20 नवंबर को शेयर किए जाने के बाद से संकलन सरकार के इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. लोग ना सिर्फ इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेन्ट और रिएक्शन भी दे रहे हैं. लोगों को इस रिक्शेवाले का अंदाज और उसकी कहानी खूब पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ें: