scorecardresearch

अब चुनाव कराने पर चर्चा जनवरी के पहले हफ्ते में, चुनावी राज्यों से आयोग ने मांगी ओमिक्रॉन संक्रमण की रिपोर्ट

राज्य सरकारों से मिलने वाली रिपोर्ट पर जनवरी के पहले हफ्ते में आयोग फिर स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव और अधिकारियों के साथ चर्चा करेगा. यानी चुनाव कार्यक्रम को लेकर कोई भी निर्णय शायद जनवरी के दूसरे हफ्ते में हो.

निर्वाचन आयोग निर्वाचन आयोग
हाइलाइट्स
  • 29 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएगी ईसी की टीम

  • यूपी के बाद मणिपुर और दूसरे चुनावी राज्यों में जायेगी टीम

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव और अन्य अधिकारियों से मीटिंग से मिले इनपुट के बाद निर्वाचन आयोग अब पांचों चुनावी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों, सीमा सुरक्षा बल के विशेष आयुक्त और एसएसबी और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों से परिस्थितियों पर चर्चा कर रहा है. इस बीच निर्वाचन आयोग ने पांचों चुनावी राज्यों से ओमिक्रॉन संक्रमण की मौजूदा परिस्थिति के बारे में रिपोर्ट तलब की है. हफ्ते भर में रिपोर्ट मांगी गई है. राज्य सरकारों को कहा गया है कि उनके यहां संक्रमण की रफ्तार और किए जा रहे उपायों की जानकारी संभावित चुनाव के परिप्रेक्ष्य में दें.

राज्य सरकारों से मिलने वाली रिपोर्ट पर जनवरी के पहले हफ्ते में आयोग फिर स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव और अधिकारियों के साथ चर्चा करेगा. यानी चुनाव कार्यक्रम को लेकर कोई भी निर्णय शायद जनवरी के दूसरे हफ्ते में हो.

29 दिसंबर को यूपी जायेगी निर्वाचन आयोग की टीम
सूत्रों के मुताबिक निर्वाचन आयोग की टीम 29 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएगी. इसी तरह इसके बाद मणिपुर जाकर भी आयोग की टीम चुनावी तैयारियों और कोविड और इसके नए अवतार ऑमिक्रॉन संक्रमण से उपजी परिस्थितियों का जायजा लेगी. इसी बीच राज्य सरकारों के साथ साथ स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट भी आयोग के सामने होगी. तब चुनाव करवाने और प्रक्रिया अपनाने के बारे में निर्णय लेना आसान और तर्कसंगत होगा.